23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज हॉट दिखने वाली प्रियंका मिस वर्ल्ड बनने के दौरान दिखती थीं ऐसी, पहचानना होगा मुश्किल

आज हॉट दिखने वाली प्रियंका मिस वर्ल्ड बनने के दौरान दिखती थीं ऐसी, पहचानना होगा मुश्किल

2 min read
Google source verification
Birthday special priyanka chopra looks when she wins miss world 2002

आज प्रियंका चोपड़ा ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड तक अपना नाम कमाया है। प्रियंका ने साल 2000 में मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता जीता था। आज की हॉट लुक वाली प्रियंका उस दौर में कैसी दिखती थीं।

Birthday special priyanka chopra looks when she wins miss world 2002

प्रियंका फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में रनर अप रहीं और भारत की ओर से मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता में हिस्‍सा लेने की हकदार बनीं।

Birthday special priyanka chopra looks when she wins miss world 2002

प्रियंका की जब अमरीका में पढ़ाई पूरी करके जब प्रियंका भारत लौटीं तो उनकी मां ने बिना उन्‍हें बताये उनका नाम फेमिना मिस इंडिया के लिए भेज दिया था।

Birthday special priyanka chopra looks when she wins miss world 2002

बता दें कि मिस वर्ल्ड खिताब पाने के लिए प्रियंका से दो सवाल पूछे गए थे। पहला कि, यह खिताब जीतना उनके लिए क्यों महत्वपूर्ण है और दूसरा कि कोई एक लिविंग लीजेंड जिन्हें वो सबसे ज्यादा एडमायर करती हैं?

Birthday special priyanka chopra looks when she wins miss world 2002

प्रियंका ने पहले सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इस खिताब के जरीए वो लोगों कि सोच और एक्शन को बदलना चाहेंगी। जबकि सवाल के जवाब में उन्होंने मदर टेरेसा का नाम लिया।