25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस खतरनाक किरदार को निभाने के लिए 20 दिनों तक सिर्फ गाजर और काली कॉफी पीकर एक्टर ने किया था गुजारा

राजकुमार राॅव ने फिल्म 'ट्रैप्ड' ( trapped ) के लिए काफी पसीना बहाया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 31, 2019

इस खतरनाक किरदार को निभाने के लिए 20 दिनों तक सिर्फ गाजर और काली कॉफी पीकर एक्टर ने किया था गुजारा

इस खतरनाक किरदार को निभाने के लिए 20 दिनों तक सिर्फ गाजर और काली कॉफी पीकर एक्टर ने किया था गुजारा

बॅालीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं जो अपनी फिटनेस को लेकर पहचाने जाते हैं। हमने अक्सर स्टार्स की वर्कआउट वीडियो और फोटोज देखी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं एक स्टार ऐसा भी है इंडस्ट्री में जिसने फिल्म में काम करने के लिए पूरे 20 दिन केवल गाजर और काली कॉफी के सहारे गुजारे। यह स्टार कोई और नहीं बल्कि एक्टर राजकुमार रॅाव ( rajkummar rao ) है।

साल 2009 में अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत करने वाले राजकुमार को बॉलीवुड में अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन बहुत कम वक्त में एक्टर ने अपने पैर जमा लिए हैं। 31 अगस्त, 1984 को जन्मे राजकुमार राव का आज जन्मदिन है।

क्या आप जानते हैं राजकुमार राॅव ने फिल्म 'ट्रैप्ड' ( trapped ) के लिए काफी पसीना बहाया था। इस फिल्म में राजकुमार का किरदार गलती से अपने ही घर में कैद हो जाता है और उसके पास खाने-पीने के लिए कुछ नहीं होता। राव चाहते तो इस किरदार को रियल लुक देने के लिए सिर्फ एक्टिंग का सहारा ले सकते थे, लेकिन उन्होंने इसके लिए कठोर रास्ता चुना। कई दिनों तक एक ही जगह बंद रहने और खाना-पीना न मिलने पर एक इंसान की हालत कैसी हो जाती है, इस भाव को दिखाने और महसूस करने के लिए राजकुमार राव ने भी वैसी ही स्थिति में रहना पसंद किया और 20 दिनों तक सिर्फ गाजर खाईं और काली कॉफी पी।

इसका खुलासा राजकुमार राव ने एक इंटरव्यू में किया था। बता दें 'ट्रैप्ड' को विक्रमादित्य मोटवानी ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म के लिए राजकुमार राॅव को फिल्मफेयर क्रिटिक्स फॉर बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया।