30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बचपन में मां-बाप ने छोड़ा, पेट पालने के लिए की वेटर- ड्राइवर की नौकरी, इस फिल्म ने बदली किस्मत रातों-रात बने स्टार

बॅालीवुड स्टार कभी अपना पेट पालने के लिए वेटर की नौकरी किया करते थे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 20, 2019

 randeep hooda

randeep hooda

बॅालीवुड के मशहूर अभिनेता रणदीप हुड्डा ( randeep hooda ) का आज जन्मदिन है। उनका जन्म 20 अगस्त, 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था। रणदीप हुड्डा के पिता का नाम रणबीर हुड्डा और मां का नाम आशा हुड्डा है। दोनों अलग हो गए थे और रणदीप को दादी के पास छोड़कर काम के लिए मिडिल ईस्ट में चले गए थे। एक पुराने इंटरव्यू में रणदीप ने कहा था कि उन्हें उस वक्त ऐसा लगा था जैसे उनके माता-पिता ने उन्हें धोखा दिया।

रणदीप ने स्कूली पढ़ाई सोनीपत के बोर्डिंग स्कूल से की। इस दौरान उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था। स्कूली दिनों में उन्हें 'रणदीप डॉन हुड्डा' के नाम से जाना जाता था। यहीं से उन्होंने स्कूल प्रोडक्शन में एक्टिंग करना शुरू कर दिया था।

रणदीप हुड्डा आगे की पढ़ाई ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में की। एक इंटरव्यू में रणदीप हुड्डा ने बताया था कि ऑस्ट्रेलिया में रहना इतना आसान नहीं था। गुजर बसर करने के लिए उन्हें कई छोटे-छोटे काम करने पड़े। उन्होंने वेटर, टैक्सी ड्राइवर और कार धोने का काम तक किया था। जिससे मिले पैसों से वो अपना खर्चा निकालते थे।

फिल्मों के अलावा रणदीप अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं। खबरों के मुताबिक रणदीप हुड्डा और सुष्मिता सेन का अफेयर करीब 3 सालों तक रहा। 2008 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। रणदीप का नाम नीतू चंद्रा, चित्रांगदा सिंह और अदिति राव हैदरी के साथ भी जुड़ चुका है।