12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Special: आसान नहीं थी करीना के पापा रणधीर और बबीता की लव स्टोरी, पिता के सामने तान ली थी बंदूक फिर…

Randhir Kapoor के जन्मदिन पर जानते हैं Randhir Kapoor और Babita की Love story।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 15, 2019

Birthday Special: Randhir Kapoor and Babita Love story

Birthday Special: Randhir Kapoor and Babita Love story

बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर अभिनेता, डायरेक्टर, और प्रोड्यूसर randhir kapoor आज अपना 72वां Birthday सेलिब्रेट कर रहे हैं। बेहतरीन फिल्में देने वाले रणधीर को आज इंडस्ट्री में कई साल बीत चुके हैं। उनकी दोनों बेटियां करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर आज देश की टॅाप एक्ट्रेसेस में से एक हैं। कहा जा सकता है कि रणधीर को एक्टिंग की कला विरासत में मिली है। उन्होंने बतौर Child Artist अपने फिल्मी कॅरियर की शुरुआत की थी।

उनके पिता Raj Kapoor फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर थे। रणधीर ने एक्ट्रेस babita से शादी की थी। लेकिन उनकी लव स्टोरी इतनी आसान नहीं थी। तो उनके जन्मदिन पर जानते हैं Randhir Kapoor और Babita की Love story।

साल 1971 में रणधीर कपूर ने बतौर निर्देशक फिल्म 'कल आज और कल' में काम किया। इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस बबीता थीं। बस फिर क्या था, दोनों की प्रेम कहानी शुरू हो गई। बबीता और रणधीर एक दूसरे से शादी करना चाहते थे। लेकिन पिता राज कपूर को यह मंजूर नहीं था। राज कपूर ने कहा कि हमारे खानदान में किसी एक्ट्रेस से शादी करना अच्छा नहीं माना जाता। रणधीर ने बहुत कोशिश की पर पिताजी नहीं मानें।

एक दिन गुस्से में आकर रणधीर कपूर ने बिना कुछ सोचे-समझे बंदूक तक तान ली थी। ऐसा देख कर राज कपूर को मजबूरी में बेटे की जिद के आगे झुकना पड़ा और उन्होंने 1971 में दोनों की शादी हो गई। हालांकि शादी के बाद बबीता को अपना फिल्मी कॅरियर छोड़ना पड़ा।