6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणवीर के इंटीमेट सीन्स की वजह से हिट हो गईं ये 5 फिल्में, जानें उन हॉट सीन्स के बारे में

रणवीर की 2011 में रिलीज हुई 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Jul 05, 2018

Birthday special ranveer singh 5 films where he gives intimate scenes

Birthday special ranveer singh 5 films where he gives intimate scenes

हम अक्सर देखते हैं कि फिल्मों को हिट करने के लिए उसमें इंटीमेट सीन्स का जबरदस्त तड़ाका लगाया जाता है। वहीं बॉलीवुड में खिलजी के नाम से मशहूर रणवीर सिंह की लगभग हर फिल्म में आपको ये तड़का देखने को मिलेगा। रणवीर अपने डिफ्रेंट रोल के लिए जाने जाते हैं। आज हम आपको रणवीर सिंह के सी 5 फिल्मों के बारे में बताते हैं जिसमें रणवीर ने अपने साथी कलाकार के साथ इंटीमेट सीन्स दिए।

संजय दत्त अपनी बायोपिक 'संजू' की सक्सेस पार्टी में नहीं हुए शामिल, जाने क्या है वजह!

कैटरीना के 'मलंग' शूट की तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर मचाया बवाल, फोटो में दिखीं हॉट एंड हैपनिंग

Ranveer Singh 5 films where he gives intimate scenes" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/07/05/ranveer_singh1_3054299-m.jpg">

'बैंड बाजा बारात'
साल 2010 में रणवीर सिंह ने 'बैंड बाजा बारात' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म में वह अपनी उस समय की गर्लफ्रेंड अनुष्का के साथ नजर आए थे। साथ ही अनुष्का के साथ इंटीमेट सीन्स भी दिए थे।

'लेडीज वर्सेज रिकी बहल'
रणवीर की 2011 में रिलीज हुई 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई। इसमें रणवीर परिणीति चोपड़ा के साथ इंटीमेट सीन्स करते हुए नजर आए।

'गोलियों की रासलीला रामलीला '
इस फिल्म में दीपिका और रणवीर के बीच लव केमिस्ट्री साफ दिख रही थी। दोनों ने इस फिल्म में न केवल इंटीमेट बल्कि काफी किसिंग सीन्स भी दिए। हालांकि इस फिल्म के बाद से ही दोनों के लिंकअप की खबरें आने लगी थी।

'बाजीराव मस्तानी'
साल 2015 में आई दीपिका और रणवीर की एक और फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' थी। यह एक ऐतिहासिक फिल्म थी जिसमें बाजीराव और मस्तानी की मोहब्बत दिखाई गई थी।इस फिल्म में भी दीपिका और रणवीर के कुछ इंटीमेट सीन्स थे।

'बेफिक्रे'
रणवीर की साल 2016 में आई फिल्म 'बेफिक्रे' में उन्होंने पहली बार एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ अपनी जोड़ी बई थी। इस फिल्म में दोनों ने जमकर इंटीमेट और किसिंग सीन्स दिए थे।