30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 साल की रेखा के साथ डायरेक्टर- एक्टर ने किया था भद्दा मजाक, 5 मिनट तक करते रहे किस, एक्ट्रेस के निकल गए थे आंसू

जितनी मशहूर रेखा ( rekha unknown facts ) अपने फिल्मी कॅरियर को लेकर हैं, उससे कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हैं। तो आज रेखा ( rekha life ) के जन्मदिन पर हम जानेंगे उनकी पर्सनल लाइफ के कुछ अनसुने किस्से।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 10, 2019

15 साल की रेखा के साथ डायरेक्टर- एक्टर ने किया था भद्दा मजाक, 5 मिनट तक करते रहे किस, एक्ट्रेस के निकल गए थे आंसू

15 साल की रेखा के साथ डायरेक्टर- एक्टर ने किया था भद्दा मजाक, 5 मिनट तक करते रहे किस, एक्ट्रेस के निकल गए थे आंसू

अपनी दिलकश अदाओं से दीवाना बनाने वाली अदाकारा रेखा ( rekha ) आज अपना 65वां जन्मदिन ( rekha birthday ) मना रही हैं। उनकी खूबसूरती का आज भी हर कोई कायल है। एक्ट्रेस ने कई दशक बॅालीवुड पर राज किया। उनका नाम देश की टॅाप एक्ट्रेस में गिना जाता है। लेकिन जितनी मशहूर रेखा ( rekha unknown facts ) अपने फिल्मी कॅरियर को लेकर हैं, उससे कहीं ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हैं। तो आज रेखा ( rekha life ) के जन्मदिन पर हम जानेंगे उनकी पर्सनल लाइफ के कुछ अनसुने किस्से।

रेखा ( rekha movies ) ने 1970 में फिल्म ‘सावन भादो’ ( sawan bhado ) से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। यह फिल्म सुपरहिट रही। लेकिन अपने शुरुआती कॅरियर में एक्ट्रेस को कई तरह की परेशानियां झेलनी पड़ी। यासीर उस्मान की किताब ‘रेखा: एन अनटोल्ड स्टोरी’ ( rekha: an untold story ) में एक किस्से का जिक्र है जिसमें लिखा है कि फिल्म ‘अनजाना सफर’ ( anjana safar ) के डायरेक्टर राजा नवाठे और फिल्म के हीरो बिश्ववजीत ने रेखा को तंग करने के लिए फिल्म का सीन शूट करने का प्लान बनाया, जिसके बारे में रेखा को नहीं बताया गया।

15 साल की रेखा रोमांटिक गाने के शूट के लिए सेट पर पहुंचीं और जैसे ही डायरेक्टर ने एक्शन बोला बिश्ववजीत ने रेखा को बांहों में भरा और उन्हें किस करने लगे। रेखा को इसकी जानकारी पहले से बिल्कुल नहीं थी। बिश्ववजीत 5 मिनट तक रेखा को किस करते रहे। यूनिट के लोग चीयर कर रहे थे, लेकिन रेखा की आंखों में आंसू बहने लगे।