
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान आने वाले 16 अगस्त को अपना 47वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। सैफ की पहली मुलाकात उनकी पत्नी अमृता सिंह से साल 1992 में हुई थी।

जहां अमृता बॉलीवुड में अपनी पहचान बना चुकी थीं। वहीं अमृता के साथ फिल्म 'बेखुदी' के साथ सैफ बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे थे। इस फिल्म की टीम के साथ एक फोटोशूट के दौरान सैफ-अमृता से पहली बार मिले थे।

इस फोटोशूट के दौरान सैफ, अमृता के कंधे पर हाथ रखने की कोशिश कर रहे थे। सैफ की इस हरकत को अमृता अच्छे से नोटिस कर रही थीं। इसके बाद दोनों एक दूसरे की तरफ आकर्षित हो गए थे।

बता दें कि इस फोटोशूट के बाद सैफ, अमृता के प्रति इतने आकर्षित हुए कि वह उनसे मिलने के लिए बेताब हो गए थे। उन्होंने अमृता को डिनर पर चलने को कहा। अमृता ने उन्हें बाहर जाने से मना कर दिया लेकिन उन्हें घर में साथ में खाना खाने को कहा।

अमृता के कहने पर सैफ तुंरत उनके घर डिनर करने के लिए चले गए। घर पर अमृता को बिना मेकअप में देख सैफ उनकी तरफ और आकर्षित हुए। कहा जाता है कि इस मुलाकात के बाद सैफ 2 दिन तक अमृता के घर पर ही रहे। इसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया।