16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक्ट्रेस दिव्या थी फिल्ममेकर साजिद की दीवानी, प्यार में दे दी थी धर्म की कुरबानी!!

दिव्या और साजिद की पहली मुलाकात गोविंदा के साथ फिल्म शोला और शबनम की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस मुलाकात का पूरा...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Feb 18, 2018

sajid nadiadwala and divya bharti lovestory

sajid nadiadwala and divya bharti lovestory

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्ममेकर साजिद नाडियाडवाला का आज अपना 52वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। साजिद ने फिल्ममेकर बनने की शुरुआत 1992 में रिलीज हुई फिल्म जुल्म की हुकुमत से की थी। वहीं से उनके में बतौर फिल्ममेकर इस इंडस्ट्री में काम करने का जुनून जागा था। पर जहां वे अपनी प्रोफेश्नल लाइफ में मशहूर थे वहीं कही ना कही उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी खबरों ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। दरअसल, साजिद ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या भारती से शादी की थी लेकिन अफसोस शादी के कुछ वक्त बाद ही दिव्या की मौत हो गई थी।

दिव्या और साजिद के प्यार की कहानी

दिव्या और साजिद की पहली मुलाकात गोविंदा के साथ फिल्म शोला और शबनम की शूटिंग के दौरान हुई थी। इस मुलाकात का पूरा- पूरा श्रेय गोविंदा को जाता है क्योंकि दिव्या की साजिद से मुलाकात गोविंदा ने ही कराई थी। इसके बाद साजिद रोजाना फिल्म के सेट पर आने लगे और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं। देखते ही देखते दोनों में प्यार हो गया और बात शादी तक जा पहुंची। लेकिन शादी से पहले दिव्या को अपना धर्मा छोड़ना पड़ा। धर्म से दिव्या हिंदू थी और इस्लाम कबूलने के बाद उन्होंने अपना नाम सना रख लिया। 1992 में दिव्या और साजिद ने एक दूसरे से शादी कर ली, लेकिन शादी के 11 महीने बाद ही दिव्या की मौत हो गई और आज तक उनकी मौत का कारण किसी को पता नहीं चला।

दिव्या की मौत का सबसे गहरा असर साजिद पर ही पड़ा था पर वो कहते हैं ना जिंदगी किसी के लिए नहीं रुकती।कुछ ऐसा ही साजिद के साथ हुआ। दिव्या के जाने के बाद उनकी जिंदगी में लेकिन उसके बाद उनकी जिंदगी में वारदा खान आई।

वारदा ने साजिद को साल 2000 में प्रपोज किया, जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद दोनों के दो बच्चे हुए। अब खुशी खुशी ये जोड़ा अपनी बाकी की जिंदगी व्यतीत कर रहा है।