
Salman Khan birthday
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग सलमान खान (salman khan)आज अपना 54वां बर्थडे सेलिब्रेट करने जा रहे है। इस उम्र में पंहुचने के बाद भी सलमान खान(salman khan) आज के समय की अभिनेत्रियों के साथ काम कर रहे है। आखिर क्यो ना हो उम्र बढ़ रही है लेकिन उनका दिल आज भी जंवा हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सलमान खान फिल्मों में ज्यादातर एक्शन फिल्में करते हैं और उनका एक्शन अवतार फैन्स को भी बहुत पसंद आता है। लेकिन 54 साल की उम्र में सलमान (salman khan)को एक्शन सीन करना कितना मुश्किल है इसका खुलासा खुद उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान किया है।
दरअसल सलमान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि , 'वैसे तो हमेशा से एक्शन करता आ रहा हूं इसलिए मेरी बॉडी को आदत है, लेकिन एक वक्त के बाद ये परेशान कर देते हैं क्योंकि हर एक एक्शन सीन की कम से कम 5-6 बार रिहर्सल करनी पड़ती है। इसमें बहुत गिरना पड़ना शामिल होता है। हर एक सीन में इतनी एनर्जी चाहिए होती है कि सीन करते-करते ही थक जाते हैं। जब तक चोट ना लग जाए तब तक हम करते रहते हैं।'
सलमान से जब यह पूछा गया कि क्या कभी उन्हें भी बढ़ती उम्र का डर सताता है तो सलमान ने कहा, 'बढ़ती उम्र का डर मुझे ही नही, हर किसी को भी डरा सकती है। आपको पहले से ज्यादा हार्ड वर्क करना होता है। आपको हमेशा अपना बेस्ट देना होता है। हम पहले की तरह अनुशासनहीन नहीं रह सकते।'
सलमान ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि वो इन दिनों रात में सिर्फ 2 से 3 घंटे सो पाते हैं। रात भर वो या तो पेंटिंग करते हैं या फिर टीवी देखते हैं।
सलमान खान की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वो हाल ही में फिल्म 'भारत के बाद दंबग में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।
Published on:
27 Dec 2019 10:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
