18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरानी से बलात्‍कार मामले में जेल की हवा खा चुका ये एक्टर, आज जी रहा गुमनामी भरी जिंदगी, कोई नहीं जानता कहा है स्टार

इस एक वारदात ने एक्टर का पूका कॅरियर बर्बाद कर दिया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 15, 2019

नौकरानी से बलात्‍कार मामले में जेल की हवा खा चुका ये एक्टर, आज जी रहा गुमनामी भरी जिंदगी, कोई नहीं जानता कहा है ये स्टार

नौकरानी से बलात्‍कार मामले में जेल की हवा खा चुका ये एक्टर, आज जी रहा गुमनामी भरी जिंदगी, कोई नहीं जानता कहा है ये स्टार

बॅालीवुड स्टार shiney ahuja का आज जन्मदिन है। कॅरियर की शुरुआत में ही तरक्की करने वाले स्टार आज गुमनामी की जिंदगी जी रहे हैं। आखिरी बार शाइनी Welcome Back फिल्म में नजर आए थे। लेकिन अब वह इंडस्ट्री से कोसों दूर चले गए हैं।

एक ऐसा वक्त था जब शाइनी के पास काम की बिल्कुल भी कमी नहीं थी। लोग सवाल उठते है कि आखिर ऐसा क्या हो गया जो स्टार अचानक गायब हो गए। लेकिन इसके पीछे एक बड़ा विवाद छुपा है। शाइनी की एक गलती ने उनका सारा स्टारडम उनसे छीन लिया।

साल 2009 में घरेलू नौकरानी ने उन पर रेप का आरोप लगाया। इसके साथ ही कई चौंकाने वाले खुलासे किए। यह मामला इतना बढ़ा कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री शर्मसार हो गई। रेप केस में शाइनी आहूजा को 7 साल की सजा सुनाई गई हालांकि 2011 में वो बेल पर रिहा भी हो गए।

लेकिन केस से शाइनी आहूजा का कॅरियर बर्बाद हो गया। हालांकि निर्देशक अनीस बज्मी ने उन्हें 2015 में आई अपनी फिल्म 'वेलकम बैक' में काम दिया लेकिन यह रोल इतना छोटा था कि शाइनी को लोग नोट नहीं कर पाए।