
birthday special: siddharth roy kapur and vidya balan love story
फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक्ट्रेस विद्या बालन के पति सिद्धार्थ का जन्म 2 अगस्त 1974 को हुआ था। क्या आप जानते हैं उन्होंने तीन शादियां की हैं। विद्या बालन उनकी तीसरी पत्नी है। दोनों ने साल 2012 में सात फेरे लिए थे।
सिद्धार्थ की मां सलोमी रॉय कपूर जानी मानी डांसर, कोरियोग्राफर और पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं। उन्होंने अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (JBIMS) से अपनी आगे की पढ़ाई की। उन्होंने जी.डी सोमानी मेमोरियल स्कूल से अपनी स्कूली पढ़ाई की, इस दौरान वो स्कूल में हेड बॉय भी थे। इसके बाद अपनी ग्रैजुएशन की पढ़ाई सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकनॉमिक्स से की। बता दें कि अभिनेता आदित्य रॉय कपूर और कुनाल रॉय कपूर सिद्धार्थ के भाई हैं।
सिद्धार्थ रॅाय कपूर की पहली दो शादियां
सिद्धार्थ की पहली शादी उनकी बचपन की दोस्त से हुई थी वहीं पहली शादी टूटने के बाद दूसरी शादी एक टेलीविजन प्रोड्यूसर से की। लेकिन उनकी दूसरी शादी लंबे समय तक टिक पाई। साल 2008 में दोनों अलग हो गए ।
ऐसे हुई विद्या से सिद्धार्थ की मुलाकात
इसके बाद सिद्धार्थ की मुलाकात अभिनेत्री विद्या बालन से हुई। दोनों की पहली मुलाकात उस समय हुई थी जब विद्या फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के बैकस्टेज पर थीं। फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर दोनों को जानते थे और उन्होंने ही दोनों की मुलाकात करवाई।
पहली मुलाकात में दोनों दोस्त बने और बाद में यही दोस्ती प्यार में बदल गई और 14 दिसंबर 2012 को दोनों ने शादी कर ली।
Published on:
02 Aug 2018 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
