27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कुली’ ​में अमिताभ का होगा जानलेवा एक्सीडेंट, स्मिता पाटिल को पहले ही हो गया गया था आभास

अमिताभ बच्चन जिस वक्त फिल्म 'कुली' की शूटिंग कर रहे थें उस वक्त एक फाइट सीन के दौरान उनको गंभीर चोट आ गई थी।

2 min read
Google source verification
smita patil

smita patil

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की आज पुण्यतिथि है। उनका जन्म 17 अक्टूबर, 1955 को पुणे में हुआ था। स्मिता ने अपनी शुरुआती पढ़ाई महाराष्ट्र से पूरी की थी। उनके पिता शिवाजी राय पाटिल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री थे जबकि उनकी मां समाज सेविका थी। बता दें कि स्मिता ने फिल्मों में एक्टिंग करने से पहले एक मराठी टेलीविजन में बतौर न्यूज एंकर काम किया है। इसी दौरान उनकी मुलाकात निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल से हुई थी। यहीं से उनके फिल्मी सफर की शुरुआत हुई। क्या आप जानते हैं कि 'कुली' फिल्म में शूटिंग के दौरान अमिताभ के साथ हुए जानलेवा हादसे के बारे में स्मिता को पहले से पता चल गया था। आइए जानते हैं इसके बारे में...

'कुली' के दौरान होने वाले हादसे का अंदेशा था:
स्मिता की 60वीं जयंती के मौके पर बिग बी ने जया बच्चन और एक्ट्रेस शबाना आजमी के साथ मैथिली राव की पुस्तक 'स्मिता पाटिल: ए ब्रीफ इंकंडेसंस' का विमोचन किया था। इसी दौरान उन्होंने स्मिता और खुद से जुड़े एक किस्से का जिक्र किया था। उन्होंने बताया, 'एक बार 'कुली' की शूटिंग के लिए मैं बंगलुरू में था। रात को लगभग दो बजे मेरे होटल के कमरे में एक कॉल आया। रिसेप्शनिस्ट ने मुझे बताया कि फोन पर दूसरी तरफ स्मिता पाटिल हैं। मैं चकित था क्योंकि मैंने कभी ऐसे समय में उनसे बात नहीं की थी। मैंने सोचा कि यह जरूरी कॉल होगा इसलिए मैंने इस कॉल का उत्तर दिया।' उन्होंने कहा, 'स्मिता ने मुझसे पूछा कि क्या मैं ठीक हूं? मैंने कहा हां तो वह बोली कि उन्होंने मेरे बारे में एक बुरा सपना देखा है जिसमें आप घायल हैं। मैंने हंसकर कहा था कि, ‘स्मिता जी मैं ठीक हूं, आप परेशान ना हों और सो जाइये। अगले दिन मेरे साथ दुर्घटना हो गई।'

'कुली' की शूटिंग के दौरान हुआ था जानलेवा हादसा:
अमिताभ बच्चन जिस वक्त फिल्म 'कुली' की शूटिंग कर रहे थें उस वक्त एक फाइट सीन के दौरान उनको गंभीर चोट आ गई थी। दरअसल, एक फाइट सीन के दौरान पुनीत इस्सर को अमिताभ के पेट पर पंच मारना था। गलती से यह पंच इतनी तेज लग गया था कि अमिताभ बच्चन की हालत काफी गंभीर हो गई थी। जिसके बाद उन्हें बिना देरी किए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ये हादसा 2 अगस्त, 1982 को हुआ था।