29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीगी साड़ी में इस रोमांटिक गाने की शूटिंग के बाद रात भर रोती रहीं थीं स्मिता पाटिल

इस गाने में स्मिता को बरसात में भीगी साड़ी में अमिताभ के साथ रोमांटिक डांस करना था।

2 min read
Google source verification
smita patil

smita patil

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्मिता पाटिल की सादगी उनके जीवन और पर्दे पर साफ देखते को मिलती थी। वह जिस किरदार को निभाती थी मानों उसमें जान डाल देती थीं। बहुत की कम समय में इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने वाली स्मिता की आज पुण्यतिथि है। उनका जन्म 17 अक्टूबर, 1955 को पुणे में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूल की पढ़ाई महाराष्ट्र से पूरी की थी। उनके पिता शिवाजी राय पाटिल महाराष्ट्र सरकार में मंत्री थे जबकि उनकी मां समाज सेविका थी। कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह मराठी टेलीविजन में बतौर न्यूज एंकर काम करने लगी। यहीं उनकी मुलाकात निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल से हुई थी। क्या आप जानते हैं कि अमिताभ के साथ दिए गए सीन को फिल्माने के बाद स्मिता पूरी रात रोती रहीं थीं।

अमिताभ के मनाने पर गाने की शूटिंग की स्मिता ने:
यह किस्सा 1982 में आई फिल्म 'नमक हलाल' का है। फिल्म 'नमक हलाल' को प्रकाश मेहरा ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में अमिताभ और स्मिता पाटिल लीड रोल में थे। स्मिता उस समय ज्यादातर आर्ट फिल्मों में सादे रोल करती थी। फिल्म 'नमक हलाल' उनकी पहली कमर्शियल फिल्म थी। हालांकि स्मिता इस फिल्म में भी साड़ी में ही नजर आई थी लेकिन फिल्म में एक बोल्ड गाना था। यह गाना अमिताभ और स्मिता पर फिल्माया गया था। गाने के बोल थे 'आज रपट जाएं तो..'। इस गाने को लेकर स्मिता काफी डरी हुई थी। दरअसल यह गाना बारिश के पानी में फिल्माया जाना था। स्मिता को इसमें बहुत झिझक हो रही थी। ऐसे में अमिताभ ने उनकी झिझक को दूर करने के लिए स्मिता से काफी देर बात की।

पूरी रात रोईं थीं स्मिता:
अमिताभ के घंटों तक समझाने के बाद स्मिता पाटिल इस गाने की शूटिंग के लिए तैयार हुईं। बता दें कि इस गाने में स्मिता को बरसात में भीगी साड़ी में बिग बी के साथ रोमांटिक डांस करना था। वहीं स्मिता ने अमिताभ की बात मानकर गाने की शूटिंग को पूरा तो कर लिया था लेकिन इसके बाद उन्हें अहसास हुआ कि उन्होंने कुछ तो गलत किया। दरअसल, स्मिता को लगा कि ऐसे सीन उनके अब तक के कॅरियर से एकदम अलग हैं और उनके फैन इसे पसंद नहीं करेंगे। इस बात को सोचकर वह पूरी रात रोती रहीं। अगली सुबह जब वह शटिंग पर पहुंची तो अमिताभ को उनके रात का हाल पता चला तो उन्होंने स्मिता को समझाया। उनके समझाने के बाद स्मिता ने इस फिल्म की शूटिंग पूरी की।