
सलमान की इस चहेती एक्ट्रेस को हो गई थी गंभीर बीमारी, खुदके पैरों पर खड़ी तक नहीं हो पाती, अब जी रही ऐसी जिंदगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस स्नेहा उल्लाल ( sneha ullal ) का आज जन्मदिन ( sneha ullal birthday ) है। एक्ट्रेस का जन्म 18 दिसंबर को ओमान के मसकट में हुआ था। उन्होंने वहीं से अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की। इसके बाद एक्ट्रेस मुंबई में शिफ्ट हो गईं। स्नेहा ने साल 2005 में फिल्म लकी: नो टाइम फॉर लव ( lucky: no time for love ) से बॉलीवुड डेब्यू किया। इसमें वो सलमान खान ( Salman Khan ) के अपोजिट नजर आईं थीं। इस दौरान स्नेहा की तुलना एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन ( Aishwarya Rai Bachchan ) से की गई क्योंकि उनका चेहरा एक दूसरे से काफी मिलता जुलता था। हालांकि इस फिल्म के बाद स्नेहा बॉलीवुड से गायब हो गईं और करीब 10 साल बाद फिल्म इश्क बेजुबां में नजर आईं। इस फिल्म के बाद एक्ट्रेस गायब हो गईं।
स्नेहा को हुई थी ये गंभीर बीमारी
स्नेहा फिल्मों से दूर रहीं लेकिन वो लगातार तेलुगू फिल्मों में काम कर रहीं थीं। साल 2014 में उनकी तेलुगू फिल्म Antha Nee Mayalone रिलीज हुई जिसके बाद वो लंबे समय के लिए बड़े पर्दे से गायब हो गईं। साल 2017 में स्नेहा ने इसपर खुलकर बात की। स्नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा कि यह उनका कमबैक नहीं है। उन्होंने कहा कि वो जानबूझकर फिल्मों से दूर नहीं थीं बल्कि उनकी खराब सेहत के चलते उन्हें फिल्मों से दूर रहना पड़ा था।
उन्होंने बताया कि उन्हें गंभीर बीमारी 'ऑटो इम्यून डिसॉर्डर' हो गया था जिसके चलते वो अपने पैरों पर 30-40 मिनट से ज्यादा समय तक खड़ी नहीं हो पाती थीं। स्नेहा ने बताया कि अपनी इस बीमारी के दौरान भी मैं फिल्मों की शूटिंग करती रही जिसके चलते यह और बढ़ गई। एक समय के बाद मैं वो करने लायक नहीं थी जो एक एक्ट्रेस से उम्मीद की जाती है कि वो भागे, डांस करे और लगातार शूटिंग करे। इसलिए मुझे काम छोड़ना पड़ा क्योंकि शूटिंग कर रोज बीमार होने से कोई मतलब नहीं था।'
उन्होंने बताया कि उन्होंने इसके बाद दवाईयों के साथ- साथ खुद को मजबूत बनाने पर भी काम किया। वो हेल्दी खाना खाती थीं और जिम में समय बिताती, जॉगिंग और स्विमिंग करती थीं। उन्होंने बताया कि इस वर्कआउट ने उन्हें फिर से ताकत दी। उन्हें इस बीमारी से पूरी तरह ठीक होने में करीब 4 साल का समय लगा।
Published on:
18 Dec 2019 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
