
'आशिक बनाया आपने' फेम सिंगर, एक्टर, कम्पोजर हिमेश रेशमिया का आज जन्मदिन है। हिमेश आज अपना 44 वां जन्मदिन मना रहे हैं।

हिमेश बॉलीवुड इंडस्ट्री के पहले ऐसे सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर हैं, जिन्हें उनके पहले डेब्यू गाने के लिए फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू सिंगर के अवॉर्ड से नवाजा गया है।

थोड़े वक्त पहले हिमेश ने अपनी 22 साल की शादी को खत्म कर अपनी गर्लफ्रेंड सोनिया कपूर से दूसरी शादी कर ली।Birthday special unknow facts about himesh reshammiya singing career

दोनों पिछले 10 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। यह शादी बड़े ही सीक्रेट तरीके से हुई थी जिसमें केवल उनके परिवार वाले और कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए थे।

हिमेश ने अब तक 700 गाने गाए है। साथ ही 120 गानों को कम्पोज किया है।