
karan johar
बॉलीवुड में दोस्ती और प्यार को एक अलग ही परिभाषा देने वाले फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने खुद को मल्टीटैलेंटेड कहना गलत नहीं होगा। उन्होंने एक्टिंग से लेकर डांस और फिल्म मेकिंग तक हर चीज में हाथ आजमाया है। वह भले ही एक बेहतर एक्टर न हो, लेकिन उनकी लोकप्रियता किसी सुपरस्टार से कम नहीं। बॉलीवुड में राज करने वाले करण का आज जन्मदिन है। वह आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 25 मई 1972 में मुंबई में हुआ था। बता दें करण उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' में कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे। आज हम आपको उनके जन्मदिन पर 5 ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। तो आइए जातने हैं...
1. करण की ऑटोबायोग्राफी में सबसे बड़ा चौकाने वाला सच ये था कि उन्होंने पहली बार यौन संबंध बनाने के लिए पैसे चुकाए थे। उन्होंने कहा कि 26 साल की उम्र में उन्होंने अपनी वर्जिनिटी न्यूयॉर्क में खोई थी।
2. वहीं करण और करीना का झगड़ा भी काफी चर्चा में रहा था। उनके बीच झगड़े की वजह पैसा था। बता दें कि करण ने करीना को फिल्म 'कल हो न हो' ऑफर की थी, लेकिन करीना वही फीस चाहती थीं, जो शाहरुख को मिल रही थी। इसपर करण ने कहा, 'सॉरी, मैं काफी हर्ट हुआ।' इसके बाद करण ने करीना को फोन किया, लेकिन उन्होंने नहीं उठाया। उनके बीच करीब एक साल बात चीत बंद रही। दोनों की बातचीत तब शुरू हुई, जब करण के पिता की तबीयत खराब हुई।
3. काजोल ने करण के बीच भी मनमुटाव आया था। बता दें कि काजोल ने करण की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से लेकर 'माय नेम इज खान' तक में काम किया। दोनों काफी अच्छे दोस्त भी रहे। इनके बीच उस समय मनमुटाव आ गया था, जब ये खबर सामने आई कि करण ने केआरके को फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की तारीफ करने के लिए 25 लाख रुपए दिए हैं। इसके बाद करण ने लिखा, काजोल मेरे लिए मायने रखती थीं, लेकिन अब सब खत्म हो चुका है। उसने हर उन जज्बात को खत्म कर दिया, जो पिछले 25 साल से मेरे अंदर थे।
5. जहां कई सेलेब्स के साथ करण के पंगों की खबरें मशहूर हैं। वहीं पूरे बी टाउन में करण और शाहरुख की दोस्ती काफी फेमस है। करण ने शाहरुख के साथ अपने रिलेशनशिप पर लिखा है, 'शाहरुख करीबी दोस्त हैं।'
4. करण ने अपनी ऑटोबायोग्राफी 'एन अनसूटेबल बॉय' में अपने सेक्सुअल ऑरिएंटेशन के बारे में भी खुलकर लिखा। उन्होंने लिखा, हर कोई जानता है कि मेरा सेक्सुअल ऑरिएंटेशन क्या है। इस बात को लेकर मुझे किसी को कुछ भी कहने या जवाब देने की जरुरत नहीं है। साथ ही मैं जिस देश में रहता हूं, यहां पर ऐसा कहने पर हो सकता है कि मुझे जेल भी हो जाए।
Published on:
25 May 2018 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
