
mahima chaudhari
बॉलीवुड में अचानक से स्टार्स का लाइम लाइट से गायब हो जाना कोई नई बात नहीं है। कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस महिमा चौधरी के साथ। फिल्म 'परदेस' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली महिमा का आज जन्मदिन है। आज वह अपना 44वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। उनका जन्म 13 सितंबर, 1973 को हुआ था। एक के बाद एक हिट फिल्में देने वाली महिमा की लाइफ काफी सुर्खियों में रही है। उनका नाम काले धन मामले से भी जुड़ चुका है। आज हम उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी कई बाते बताने जा रहे हैं। तो आइए जानते हैं उनके बारे में...
काले धन मामले से जुड़ चुका है नाम:
दरअसल, तीन साल पहले विदेशों में जमा काले धन मामले में जिन भारतीय खाताधारकों की लिस्ट सामने आई थी, उसमें एक्ट्रेस महिमा चौधरी का नाम भी शामिल था। सूत्रों की मानें तो 'एचएसबीसी' की स्विस शाखा में जिन भारतीय खाताधारकों की सूची सामने आई थी, उस सूची में महिमा का नाम भी शामिल था। बता दें कि ये अकाउंट उनके रियल नेम रितु चौधरी के नाम से खोला गया था। वहीं इस अकाउंट की डिटेल में उन्हें मॉडल और एक्ट्रेस बताया गया। वहीं एक अंग्रेजी वेबसाइट की खबर के मुताबिक, महिमा ने ऐसा कोई बैंक अकाउंट होने से इंकार किया था। इसके बाद से ही ट्विटर पर महिमा को लेकर काफी जोक्स बनाए गए थे।
इस वजह से छोड़ा फिल्मों में काम करना:
महिमा के फिल्मी कॅरियर में 'परदेस', 'धड़कन', 'दिल है तुम्हारा' और 'बागबान' जैसी सक्सेसफुल फिल्में शामिल हैं। मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक महिमा चौधरी ने फिल्मों में अभिनय करना इसलिए छोड़ दिया क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री आजकल ऐसी मूवीज बना रही है जिसके कैरेक्टर्स में दम ही नहीं होता। ऐसे कैरेक्टर्स प्ले करने से महिमा बचना चाहती हैं इसलिए उन्होंने बॉलीवुड से दूरी बना ली है।
Published on:
13 Sept 2018 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
