19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एके 56 मामले में ऐसे फंसे थे संजय दत्त, पढ़ें पूरी कहानी, फिल्म में नहीं दिखाई गई ये बातें

1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट केस मामले में संजय दत्त का नाम भी सामने आया था।

2 min read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jul 29, 2018

Sanjay Dutt

Sanjay Dutt

बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त का जन्म 29 जुलाई 1959 को हुआ था। उनकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए। संजय दत्त अपने घर में सबसे लाडले थे। संजय दत्त को कई बुरी आदतें थीं लेकिन एक घटना ने उनकी पूरी जिंदगी ही बदलकर रख थी। हम बात कर रहे हैं 1993 में हुए मुंबई बम ब्लास्ट केस की। इस मामले में संजय दत्त का नाम भी सामने आया था। साथ ही उन पर एके 56 बंदूक रखने का मामला भी था। इस मामले में उन्हें टाडा के तहत सजा भी हुई।

ऐसे आया संजय का नाम सामने:
मुंबई बम ब्लास्ट केस में जब पुलिस पूछताछ कर रही थी तो इसमें बॉलीवुड के से भी कुछ नाम शामिल होने की बात पता चली। इस मामले में पुलिस ने हनीफ कड़ावाला और समीर हिंगोरा से पूछताछ शुरू की। इसी दौरान संजय दत्त इन दोनों की प्रोड्यूस की हुई फिल्म 'सनम' में काम कर रहे थे। पुलिस पूछताछ में पहले तो हनीफ ने संजय का नाम नहीं लिया लेकिन जब कडाई से पूछताछ की गई तो हनीफ ने कहा कि पुलिस हमेशा हम जैसे छोटे लोगों को ही परेशान करती है और बड़े लोग ऐसे ही घूमते रहते हैं।

पत्रकार के सवाल से हुआ संदेह:
पुलिस ने बम ब्लास्ट मामले में जब प्रेस कांफ्रेंस बुलाई तो एक पत्रकार ने सवाल पूछा कि क्या इस मामले में संजय दत्त भी शामिल हैं। दरअसल पत्रकार ने यह सवाल इस वजह से पूछा था क्योंकी उस वक्त संजय दत्त हनीफ की फिल्म कर रहे थे। पुलिस पत्रकार के उस सवाल को टालती रही। ऐसे में अन्य लोगों को शक हुआ कि इस मामले में संजय दत्त भी शामिल थे।

एयरपोर्ट पर 100 पुलिसवाले संजय को गिरफ्तार करने पहुंचे:

इस प्रेस कांफ्रेंस के बाद जब संजय दत्त मॉरीशस में फिल्म 'आतिश' की शूटिंग खत्म कर मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो 100 पुलिसवाले उन्हें गिरफ्तार करने के लिए खड़े थे। पुलिस ने उनको एयरपोर्ट से ही गिरफ्तार कर क्राइम ब्रांच ले गई।

संजय दत्त ने कबूली एके 56 की बात:
पुलिस ने जब संजय दत्त से पूछताछ की तो पहले तो वे सभी आरोपों से इंकार करते रहे लेकिन जब सख्ती से पूछताछ की गई तो संजय दत्त ने कबूल लिया कि उनके पास एके 56 थी।

#sanjayduttbirthday

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

पिता सुनील दत्त को दिया था यह जवाब:

संजय को गिरफ्तार कर लिया गया। उन पर टाडा लगाया गया। जब सुनील दत्त ने संजय से पूछा कि उन्होंने हथियार क्यों रखें। इस पर संजय दत्त ने कहा था कि मेरी रगों में मुस्लिम का खून दौड़ रहा है... मुंबई में जो कुछ भी हो रहा है मैं ये सब बर्दाश्त नहीं कर सकता।' बता दें कि संजय दत्त की मां नरगिस मुस्लिम थीं।