
Urmila matondkar
बॉलीवुड में 'रंगीला गर्ल' के नाम से मशहूर अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर का जन्म 4 फरवरी, 1974 को मुंबई में हुआ। उर्मिला ने अपने एक्टिंग कॅरियर की शुरुआत बतौर बाल कलाकार मराठी फिल्म 'झाकोला' (1980) से की थी। उर्मिला के पिता लेक्चरर थे। वहीं हिंदी फिल्मों में भी उन्होंने बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस 'कलयुग' (1981) काम शुरू किया। लेकिन उन्हें पहचान फिल्म 'मासूम' से मिली। इस फिल्म में उनका गाना 'लकड़ी की काठी, काठी पे घोड़ा' आज भी लोकप्रिय है।
इस डायरेक्टर से रहा अफेयर:
उर्मिला ने वैसे तो बहुत सी हिंदी फिल्मों में काम किया लेकिन उनके कॅरियर की टर्निंग प्वाइंट फिल्म 'रंगीला' रही। इस फिल्म से उर्मिला रातों रात स्टार बन गईं। इस फिल्म में राम गोपाल वर्मा ने उन्हें बतौर लीड एक्ट्रेस काम दिया था। वहीं उर्मिला और डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के अफेयर की खबरें काफी चर्चा में हुई। उर्मिला ने अपने फिल्मी कॅरियर में ज्यादातर फिल्में राम गोपाल वर्मा के साथ ही की।
10 साल छोटे लड़के से की शादी:
42 साल की उम्र में उर्मिला ने 10 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन और मॉडल मोहसिन अख्तर मीर के साथ शादी की। बता दें कि उर्मिला काफी समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं।
Published on:
03 Feb 2019 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
