30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक्ट्रेस संग काम करने से कतराते थे लोग, कहने लगे थे मनहूस, ऐसे चमकी किस्मत, आज हर दिल पर करती है राज

क्या आप जानते हैं विद्या को उनके शुरुआती दिनों में फिल्म इंडस्ट्री के लोग मनहूस मनाने लगे थे। उन्हें काम मिलना तक बंद हो गया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Jan 01, 2020

इस एक्ट्रेस संग काम करने से कतराते थे लोग, कहने लगे थे मनहूस, ऐसे चमकी किस्मत, आज हर दिल पर करती है राज

इस एक्ट्रेस संग काम करने से कतराते थे लोग, कहने लगे थे मनहूस, ऐसे चमकी किस्मत, आज हर दिल पर करती है राज,इस एक्ट्रेस संग काम करने से कतराते थे लोग, कहने लगे थे मनहूस, ऐसे चमकी किस्मत, आज हर दिल पर करती है राज,इस एक्ट्रेस संग काम करने से कतराते थे लोग, कहने लगे थे मनहूस, ऐसे चमकी किस्मत, आज हर दिल पर करती है राज

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) आज अपना 41वां जन्मदिन ( Vidya Balan love story ) मना रही हैं। 1 जनवरी, 1979 को मुंबई में जन्मी विद्या बालन अपने पैशन के कारण फिल्मी दुनिया में आई। विद्या बालन ने माधुरी दीक्षित को 'तेजाब' फिल्‍म के एक-दो-तीन गाने में नाचते हुए देखा था, तभी से उन्होंने एक्ट्रेस बनने का ख्वाब देख लिया।

हालांकि विद्या का यह सफर आसान नहीं था। एक्ट्रेस ने जीटीवी के कॉमेडी शो 'हम पांच' में राधिका माथुर का किरदार निभाया, लेकिन उन्हें ज्यादा पहचान नहीं मिली। क्या आप जानते हैं विद्या को उनके शुरुआती दिनों में फिल्म इंडस्ट्री के लोग मनहूस मनाने लगे थे। उन्हें काम मिलना तक बंद हो गया था। इसी बीच एक्ट्रेस को फिल्म 'परिणिता' मिली जिसके बाद सब कुछ बदल गया।

विद्या बालन एक इंटरव्यू में अपने संघर्ष के बारे में बात करते हुए कहा था कि मैं जब शुरुआत में फिल्मों में स्ट्रगल कर रही थीं, तब मुझे दक्षिण भारतीय इंडस्ट्री के एक्‍टर मोहनलाल के साथ मलयालम फिल्म मिली थी। ये फिल्म किसी कारण से बंद हो गई और मुझे मनहूस कहा जाने लगा। इसी दौरान एक दक्षिण भारतीय फिल्म की कास्टिंग से पहले मेरे जन्म का समय भी मांगा गया था। विद्या बालन ने कई टेलीविजन एड में काम किया। इनमें से अधिकतर विज्ञापनों का निर्देशन प्रदीप सरकार द्वारा किया गया।

साल 2005 में फिल्म 'परिणिता' ( parineeta ) ने विद्या बालन की जिंदगी बदल दी। अपने 13 साल के कॅरियर में विद्या ने बॉलीवुड में अपनी पकड़ मजबूत की। फिल्म 'भूल भुलैया' ( Bhool Bhulaiya ) से लेकर 'द डर्टी पिक्चर' ( the dirty picture ) के बोल्ड कैरेक्टर तक, या फिर 'कहानी' की दमदार अदाकार तक विद्या ने अपने हर रोल में जान भर दी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज वह लगभग 188 करोड़ की मालकिन हैं।