11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ की मां के सेट से हटते ही वहीदा रहमान ने मारा था जोरदार थप्पड़, जानें क्या था मामला

बिग बी आज 76 साल के हो चुके हैं। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में कई सुपरहिट दी हैं।

2 min read
Google source verification
waheeda rehman

waheeda rehman

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन का आज जन्मदिन है। बिग बी आज 76 साल के हो चुके हैं। उन्होंने अपने फिल्मी कॅरियर में कई सुपरहिट दी हैं। उन्होंने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। जहां शुरुआती दौर में उनकी लगाता कई फिल्में फ्लॉप हुईं थीं वहीं एक महीने में रिलीज उनकी 4 फिल्में सुपरहिट रहीं और ये अबतक का रिकॉर्ड है। अमिताभ के बारे में कई किस्से बॉलीवुड में मशहूर हैं। उन्हीं में से एक है कि एक बार उन्हें गुजरे जमाने की बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री वहीदा रहमान ने फिल्म के सेट पर जोर का थप्पड़ मारा था। तो आइए जानते हैं कि आखिर क्या था वो वाक्या...

अमिताभ की मां ने कहा था धीरे से मारना थप्पड़:
ये बात फिल्म 'रेश्मा और शेरा' की शूटिंग के दौरान का है। इस फिल्म में लीड रोल में उनके साथ सुनील दत्त थे, वहीं अमिताभ बच्चन सुनील दत्त के छोटे भाई का किरदार निभा रहे थे। फिल्म के एक सीन में वहीदा को अमिताभ बच्चन के गाल पर जोरदार थप्पड़ जड़ना था। डायरेक्टर चाहते थे कि वहीदा अमिताभ को रियल में थप्पड़ मारे। वहीं शूटिंग के समय अमिताभ बच्चन की मां भी सेट पर मौजूद थीं, उन्होंने वहीदा से कहा था, 'सुनो, मेरे बेटे को थप्पड़ तुम जरा धीरे से मारना।'

सेट से दूर किया गया था तेजी बच्चन को:
अमिताभ बच्चन की मां तेजी को अपने सामने देखकर वहीदा की हिम्मत नहीं हो रही थी कि वह बिग बी को थप्पड़ मारें। इसके बाद उन्होंने अमिताभ की मां वाली बात डायरेक्टर को बताई। डायरेक्टर किसी बहाने से अमिताभ बच्चन की मां को सेट से दूर ले गए, तब जाकर वहीदा ने शूट पूरा किया और बिग बी को रियल में एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। जब अमिताभ की मां वापस आई तो उन्हें इस बात का पता नहीं चला कि उनके बेटे को थप्पड़ जोर से मार गया है या नहीं।