
शूटिंग के दौरान सलमान खान की इस खास अदाकारा के संग की जाती थी जबरदस्ती, कपड़े बदलवाकर करते थे...
बॅालीवुड एक्ट्रेस Zareen Khan देश की ग्लैमरस अदाकाराओं में से एक रही हैं। आज उनका Birthday है। जरीन ने अपने कॅरियर की शुरुआत बॅालीवुड स्टार Salman Khan के साथ की थी। भाईजान ने उन्हें अपनी फिल्म 'Veer' में बतौर लीड एक्ट्रेस काम दिया था। यह फिल्म भले ही फ्लॅाप रही लेकिन फैंस फिल्म देख जरीन की खूबसूरती के कायल हो गए।
हालांकि जरीन का कॅरियर ग्राफ कुछ ठीक नहीं रहा। एक्ट्रेस की फिल्में बॅाक्स ऑफिस पर फ्लॅाप ही साबित हुईं। इतना ही नहीं इस इंडस्ट्री में एक वक्त ऐसा भी आया जब जरीन को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जरीन खान की फिल्म 'अक्सर 2' कुछ साल पहले रिलीज हुई थी। लेकिन फिल्म बड़े पर्दे पर बुरी तरह फेल हो गई । खबरों की मानें तो एक ऑनलाइन साइट संग इंटरव्यू में जरीन खान ने इस फिल्म से जुड़े कुछ अनकहे पहलू खोले।
उन्होंने इंटरव्यू में बताया था की जब दिल्ली में उनपर 40-50 लोगों की भीड़ टूट पड़ी थी और बेहद कम सिक्युरिटी की वजह से वह छेड़छाड़ का शिकार होने वाली थी, उस वक्त फिल्म के मेकर्स उनकी सुरक्षा पर ध्यान देने की बजाय बीयर पीने और खाना खाने में व्यस्त थे। उनका कहना है की फिल्म के निर्माता ने उनकी इमेज के साथ खेला है। निर्माता वरुण बजाज के साथ आगे कभी भी काम नहीं करेंगी।
बता दें इंटरव्यू के दौरान जब जरीन से पूछा गया की उनकी फिल्म की रिलीज डेट क्यों बढ़ाई गई इस पर एक्ट्रेस ने बताया की इसकी एक खास वजह बार-बार मेकर्स द्वारा उनके कपड़े बदलने था। जरीन ने बताया बिना किसी वजह से हर फ्रेम में उन्हें छोटे कपड़े पहनने के लिए कहा जाता था, इसी वजह से बार-बार स्टाइलिस्ट को कपड़े चैंज करने होते थे और फिर शूट किया जाता था। जरीन के मुताबिक, पहले फिल्म का ऑफर लेकर मेकर्स जब उनके पास आए थे तो उन्होंने कहा था कि वे 'हेट स्टोरी 3' जैसी फिल्म नहीं बनाने वाले हैं, 'अक्सर 2' क्लीन फिल्म होगी। लेकिन बाद में उनका इरादा बदल गया।
इसके अलावा जरीन ने बताया की मेकर्स ने मुझे बिना बताए फिल्म में लंबे किसिंग सीन्स डाले। जरीन के मुताबिक, सेंसुअल सीन फिल्माने की आड़ में मेकर्स ने उनसे ऐसी कई चीजें कराई जिसे सिर्फ अश्लील कहा जा सकता है। इतना ही नहीं फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग पर उन्हें इनवाइट तक नहीं किया गया था।
Published on:
14 May 2019 08:48 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
