25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों के सामने अपनी महबूबा को पीटता रहा ये मशहूर एक्टर, टूट गया जबड़ा, आखों से निकला खून

यह किस्सा जानकर दंग रह जाएंगे आप।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 18, 2019

लोगों के सामने अपनी महबूबा को पीटता रहा ये मशहूर एक्टर, टूट गया जबड़ा, आखों से निकला खून

लोगों के सामने अपनी महबूबा को पीटता रहा ये मशहूर एक्टर, टूट गया जबड़ा, आखों से निकला खून

बॉलीवुड इंडस्ट्री की हसीन अभिनेत्रियों में से एक जीनत अमान ( Zeenat Aman ) का कल जन्मदिन हैं। उनका जन्म 19 नवंबर, 1951 को जर्मनी में हुआ। एक्ट्रेस के पिता का नाम अमानउल्लाह था। उन्होंने 'मुगलेआजम' और 'पाकीजा' जैसी सुपरहिट फिल्मों में बतौर लेखक काम किया था। लेकिन महज 13 वर्ष की उम्र में जीनत के सिर से पिता का साया उठ गया। इसके बाद जीनत की मां उन्हें जर्मनी लेकर चली गईं। 18 साल की उम्र में जीनत मुंबई आईं। जीनत ने अपने कॅरियर की शुरुआत पत्रकार के रूप में की। हालांकि फिल्मों में आने के बाद वह बेहद मशहूर हो गईं। जीनत का अफेयर बॉलीवुड के एक शादीशुदा एक्टर संजय खान के साथ रहा। लेकिन एक घटना ने जीनत की जिंदगी बदल दी। संजय जीनत के साथ अक्सर मारपीट करते थे।

खबरें थी कि दोनों ने फिल्म 'अब्दुल्ला' की शूटिंग के दौरान गुपचुप तरीके से शादी भी कर ली थी। हालांकि संजय शादीशुदा थे और उनके तीन बच्चे थे। संजय खान ने एक दिन जीनत को फोन कर अपने साथ एक गाना शूट करने के लिए कहा लेकिन जीनत काफी बिजी थीं। डेट की कमी के चलते उन्होंने शूट से मना कर दिया जिसके बाद गुस्सैल संजय खान भड़क उठे और फोन पर ही जीनत को खूब खरी खोटी सुनाईं।

संजय की बातों से जीनत काफी घबरा गईं। शूट खत्म होने के बाद संजय के घर पहुंची। तब उन्हें पता चला कि संजय ताज होटल में पार्टी करने गए हैं और जीनत भी वहां पहुंचीं। बता दें कि ये घटना 3 नवंबर, 1979 की है। जीनत को वहां देखते ही संजय को इतना गुस्सा आया की उन्होंने सबके सामने उन्हें मारना शुरू कर दिया। संजय ने उन्हें इतना मारा कि उनका जबड़ा टूट गया। ऑपरेशन के बाद उनकी जॉ लाइन तो ठीक हो गई लेकिन दाहिनी आंख खराब हो गई। इस घटना का जिक्र संजय खान ने अपनी बायाेग्राफी 'द बिग मिस्टेक्स ऑफ माय लाइफ' में किया है।