21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

50 रुपए रोज में वेट्रेस का काम करती थीं राखी सावंत, डांस की जिद करने पर पड़ती थी मार और…

आज राखी के पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन क्या आपको पता है कि उनका बचपन बहुत ही गरीबी में बीता है।

2 min read
Google source verification
Rakhi sawant

Rakhi sawant

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत आज अपना 40वां बर्थडे मना रही हैं। राखी अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं और अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। आज राखी के पास करोड़ों की संपत्ति है लेकिन क्या आपको पता है कि उनका बचपन बहुत ही गरीबी में बीता है।

वेट्रेस का काम करती थीं राखी:
राखी सावंत को बचपन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। गरीबी का आलम तो यह था कि जब वह मात्र 10 साल की थीं तो वह वेट्रेस का काम करती थीं। आज मुंबई के पॉश इलाके में रहने वाली राखी का बचपन कुछ ऐसा ही था।

50 रुपए रोज मेहताना मिलाता था:
10 साल की उम्र में परिवार वालों ने राखी से अभिनेत्री टीना अंबानी की शादी में खाना सर्व कराया था। केटरिंग के इस काम के लिए उन्हें हर रोज के 50 रुपये मिलते थे। राखी ने एक इंटररव्यू में बताया था कि वो एक ऐसे परिवार से हैं जहां महिलाओं को किसी भी तरह की छूट नहीं दी जाती थी लेकिन पैसे के लिए उनसे वेट्रेस का काम कराया जाता था।

डांस करने की जिद की तो मम्मी ने काट दिए थे बाल:
राखी ने एक साक्षात्कार में बताया था कि जब वह 11 साल की हुई तो उनके मन में डांस करने की ललक जागी। उनका शरीर म्यूजिक और धुन सुनते ही खुद हरकत में आ जाता था। एक बार राखी ने डांडिया डांस करने की जिद की तो उनकी मम्मी ने उनके बाल काट दिए थे। बालों को ऐसे काटा था कि उन्हें देखने पर लग रहा था कि बालों को जला दिया गया हो। इतना ही नहीं राखी के मामा ने भी उन्हें हाथ बांधकर बहुत बुरी तरह मारा था।