
Jiah khan
अभिनेत्री जिया खान (Jiah Khan) की मौत से पूरी इंडस्ट्री स्तब्ध रह गई थी। जिया ने अपने कॅरियर में काफी स्ट्रगल किया लेकिन वे बहुत कम उम्र में इस दुनिया को छोड़ गईं। उनका जन्म 20 फरवरी, 1988 (Jiah Khan Birthday) को हुआ था। लेकिन क्या आपको पता है कि कॅरियर की शुरुआत में उन्हें एक फिल्म से से निकाल दिया गया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहिद कपूर थे। यह फिल्म केन घोष ने बनाई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार डायरेक्टर की जिया पर बुरी नजर थी।
केन घोष उस वक्त फिल्म 'चांस पे डांस' बना रहे थे। जिया को इस फिल्म में साइन कर लिया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार शूटिंग शुरू हो चुकी थी लेकिन बीच में ही जिया को फिल्म से बाहर कर दिया गया था। इस बात की जानकारी जिया को नहीं दी गई थी हालांकि फिल्म रिलीज होने तक अभिनेत्री ने इस बारे में कुछ नहीं कहा। बाद में फिल्म में जिया की जगह जेनेलिया को शाहिद के अपोजिट लिया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब फिल्म रिलीज हो गई तो जिया ने बताया था कि केन घोष की उन पर बुरी नजर थी और विरोध करने की वजह से उन्हें फिल्म से बाहर किया गया था।
वहीं केन घोष ने इन आरोपों से इंकार किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने कहा था कि शूटिंग के दौरान जिया, शाहिद के करीब आने का प्रयत्न कर रही थी और इसलिए उन्होंने ऐसा कदम उठाया था। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि जिया ने खुद यह फिल्म छोड़ी थी। रिपोर्ट्स में बताया गया कि फिल्म की स्क्रिप्ट और जिया के किरदार में काफी बदलाव किए गए, जिससे अभिनेत्री को लगा कि वह किरदार उन पर नहीं जमेगा। इस वजह से वह फिल्म से अलग हो गईं। इसके बाद उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'निशब्द' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। 3 जून, 2013 को जिया खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था।
Published on:
20 Feb 2019 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
