19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनू सूद पर लगा रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने का आरोप, अभिनेता ने कही यह बात

सोनू सूद पर लगा रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने का आरोप, अभिनेता ने कही यह बात

less than 1 minute read
Google source verification

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ बीएमसी ने जुहू पुलिस स्टेशन में एक शिकायत दर्ज कराई है।जिसके तहत उन्होंने आरोप लगाया है कि अभिनेता सोनू सूद ने बिना किसी परमिशन के जुहू स्थित अपनी 6 मंजिला रिहायशी इमारत को होटल में बदल दिया है। बीएमसी ने इस शिकायत के माध्यम से पुलिस की महाराष्ट्र क्षेत्र और टाउन प्लानिंग अधिनियम के तहत अपराध का संज्ञान लेने के लिए कहा है।

जानकारी के अनुसार बीएमसी द्वारा अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ यह शिकायत 4 जनवरी को दर्ज कराई गई थी। जिसमें उन्होंने जुहू इलाके स्थित बिल्डिंग शक्ति सागर को बिना आवश्यक अनुमति के होटल में तब्दील करने के साथ ही उक्त जमीन पर अतिरिक्त निर्माण करने और उसकी परमिशन अथॉरिटी से नहीं लेने का आरोप लगाया है और बीएमसी के नोटिस को भी अनदेखा करने का आरोप लगाया है।

इस आरोप को अभिनेता सोनू सूद ने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उनके पास आवश्यक अनुमति थी और वह केवल महाराष्ट्र तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण mczma की मंजूरी का इंतजार कर रहे थे। उनका कहना है कि कोरोना काल में यह मामला अटक गया था। जिसकी वजह से कोस्टल जोन अथॉरिटी की तरफ से अनुमति नहीं मिल पा रही है। उन्होंने यह भी कह दिया कि उनकी तरफ से किसी भी नियम या कानून की अनदेखी नहीं की गई है। हालांकि जुहू पुलिस ने भी अभिनेता के खिलाफ अभी तक कोई कंप्लेंट दर्ज नहीं की है। लेकिन बीएमसी की इस शिकायत पर उनकी जांच चल रही है।