
bobby deol
आज बॅालीवुड के स्टार बॅाबी देओल अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं।एक दशक था जब बॅालीवुड इंडस्ट्री के एक्टर धर्मेंद्र के दोनों बेटे इंडस्ट्री पर राज करते थे। जहां सनी देओल का ढ़ाई किलो का हाथ कमाल दिखाता था वहीं बॅाबी देओल के चार्मिंग लुक लड़कियों की धड़कने रोक देता था। फिल्म बरसात से बॅाबी इतने पॅापुलर हो गए थे कि एक के बाद एक हिट फिल्में देते चले गए। लेकिन वो कहते हैं ना किस्मत के आगे किसी का जोर नहीं चलता, कुछ ऐसा ही बॅाबी के साथ हुआ।कुछ सालों में बॉबी देओल का करियर ग्राफ नीचे गिर गया। बॅाबी, धर्मेंद्र और सनी ने फिल्म पोस्टर बॉयज से अपनी किस्मत चमकाने की कोशिश भी की लेकिन फिल्म फ्लाॅप हो गई।
खेर ये तो उनके करियर की कहानी है, लेकिन बॅाबी का पर्सनल लाइफ भी किसी दुख भरी कहानी से कम नहीं है। बता दें 19 साल में बॅाबी के पिता धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कोर से शादी कर ली थी। शादी से उन्हें 4 बच्चे हुए थे। इसके बावजूद वे हेमा मालिनी के प्यार में ऐसे पढ़े की बिना सोचे समझे बस उन्हें पाने की कोशिश में जुट गए।
बता दें यूं तो प्रकाश कोर कभी भी मीडिया के सामने नहीं आती लेकिन उनके एक इंटरव्यू ने सारी काया पलट दी। उन्होंने अपने और धर्मेंद्र के रिश्ते की सच्चाई सभी के सामने रख दी।
इस इंटरव्यू के दौरान प्रकाश ने कहा की,- मेरे पति ही क्यों दुनिया का कोई भी मर्द मेरे आगे हेमा मालिनी को ही चुनेगा। किसी को हक नहीं है की कोई मेरे पति पर चालबाज का इल्जाम लगाए। मुझे लगता है इस इंडस्ट्री में सभी एक्टर्स एसा करते हैं फिर मेरे पति पर ही खाली ये इल्जाम क्यों?
इसके बाद उन्होंने हेमा मालिनी को लेकर कहा की,- मैं समझ सकती हूं की इस वक्त हेमा किस दौर से गुजर रही होंगी। आखिर उन्हें भी अपने परिवार वालों, रिश्तेदारों और दोस्तों से आखें मिलानी है। लेकिन अगर मैं हेमा की जगह होती तो ऐसा कभी नहीं करती। मैं औरत के नाते ये समझ सकती हूं लेकिन एक मां और एक पत्नी के नाते नहीं।
उन्होंने धर्मेंद्र संग अपना प्यार जाहिर करते हुए कहा की,- वो मेरी जिंदगी के पहले और आखिरी आदमी थे जिनसे मैंने प्यार किया। वो मेरे बच्चों के पिता है और मैं उनका आदर करती हूं। मैं नहीं जानती की इसके लिए मैं उन्हें कसूरवार ठहराऊं या किस्मत को। लेकिन मैं इतना यकीन से कह सकती हूं की मुझे आज भी उनपर भरोसा है। भले ही आज वो मेरे साथ नहीं है लेकिन मुझे जब भी उनकी जरुरत होगी वो मेरे पास जरुर आएंगे।
बता दें उन दिनों एक किस्सा हुआ था जब हेमा को धर्मेंद्र घर लाए थे तो बॅाबी देओल ने उनपर चाकू से हमला करने की कोशिश की थी। जब इस बारे में प्रकाश से पूछा गया तो उन्होंने बताया की,- मैं भले ही पढ़ी लिखी नहीं हूं, ना ही खूबसूरत हूं। लेकिन मेरे बच्चों के लिए मैं इस दुनिया की सबसे अच्छी औरत हूं। इसी तरह मेरे बच्चे भी इस दुनिया में मुझे सबसे ज्यादा प्यारे हैं। मैं मेरे बच्चों को मुझसे भी अच्छा जानती हूं इसलिए दावे से कह सकती हूं की वे किसी को नुकसान नहीं पहुंचा सकते।
खेर वो तो बॅाबी का बचपन था अब तो परिवार के बीच सबकुछ ठीक है। अगर बॅाबी के करियर की बात करें तो बता दें बॉबी के लिए 2018 धमाकेदार होने वाला है। खबरों की माने तो इस साल देऔल खानदान का ये चिराग दो बड़ी हिट फिल्में देने वालें है।
इसके अलावा जल्द ही बॉबी एक बार फिर अपने भाई और पिता के साथ ‘यमला पगला दीवाना 3 लेकर लौट रहे हैं। फिल्म में पापा धर्मेंद्र और बड़े भाई सनी देओल लोगों को गुदगुदाते दिखाई देंगे।
Updated on:
27 Jan 2018 12:56 pm
Published on:
27 Jan 2018 12:53 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
