
salman khan bharat
बॅालीवुड के सुल्तान सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्मों पर काफी एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। कहा जा सकता है कि ये आने वाला दौर इन बड़े स्टार्स के लिए चुनौती बन गया है। तभी तो अपनी फिल्म के लिए आजकल सलमान किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। अब जरा सोचिए जो सलमान अभी तक अपनी उम्र में कम दिखने के लिए इतने जतन कर रहे हैं वे अपनी आने वाली फिल्म में एक बुड्ढे का किरदार निभाने वाले हैं!!
जी हां बता दें सलमान खान अगले साल ईद पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'भारत' में पांच अलग-अलग लुक में नजर आएंगे। जिसमें से एक लुक में वे 70 साल के बुड्ढे बनेंगे। हालांकि निर्देशक अली अब्बास जफर की ये फिल्म शुरु नहीं हुई है। इसकी शूटिंग इस साल जून में शुरू हो जाएगी।
फिल्म ‘भारत’ साल 2014 में आई दक्षिण कोरियाई की मशहूर फिल्म ‘ऑड टू माय फादर’ की हिंदी रिमेक है। इस फिल्म का निर्देशन, निर्देशक योन जे-क्यूं ने किया था। साथ ही फिल्म की कहानी कोरियाई युद्ध के समय एक किशोर द्वारा किए गए वादे की कहानी है।
हाल में जब भारत को लेकर अली अब्बास जफर से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि इस फिल्म के निर्देशन का प्रस्ताव सलमान की तरफ से ही आया था।इसके बाद उन्होंने कहा कि, “आप वास्तविक फिल्म की तरह ही रीमेक नहीं बना सकते हैं।सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य आपकी कहानी और किरदार को प्रभावित करता है।लेकिन मुझे फिल्म की मूल बातें काफी पसंद आई ।”
सुनने में आया है कि फिल्म का रीमेक भारत-पाकिस्तान विभाजन के समय पर आधारित बनाया जा रहा है। हालांकि अभी तक अली ने फिल्म की कहानी से जुड़ी कोई खास खबर शेयर नहीं की है। जफर ने कहा, “ हम मार्च के बाद काम शुरू करेंगे। मैं एक महीने सोना चाहता हूं। हमलोग इस फिल्म के शुरुआती चरण में हैं।”
इसके अलावा अगर सलमान खान के करियर की बात करें तो बता दें सलमान खान की फिल्म टाईगर जिन्दा है इन दिनों सिनेमाघरों में छायी हुई है। फिल्म दिन पर दिन रिकार्ड सेट करती जा रही है। फिल्म को जो बम्पर ओपनिंग मिली थी उसका सिलसिला अभी तक जारी है। माना जा रहा है कि फिल्म सलमान की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है। फिल्म ने अभी तक तकरीबन 270 करोड़ की कमाई कर ली है।
Published on:
25 Jan 2018 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
