Video: ‘एनिमल’ में गूंगा बनकर रणबीर कपूर को खा गए बॉबी देओल
1 दिसंबर को रणबीर कपूर, बॉबी देओल की फिल्म 'एनिमल' रिलीज हुई है। सेंसर बोर्ड ने भी कई कैंची चलाते हुए इस मूवी को A सर्टिफिकेट दिया था। फिल्म में बॉबी देओल विलन के रोल में हैं । वह 3.30 घंटे की मूवी में आधे घंटे के लिए आते हैं, मगर छा जाते हैं। वह बोल नहीं सकते। गूंगे बने हैं। वहीं, रणबीर कपूर से भी खानदानी रिश्ता होता है। मगर बाद में ये मारे जाते हैं। किसी ने कोई कसर नहीं छोड़ी लेकिन जब दोनों साथ में स्क्रीन पर आते हैं, तो बॉबी जो चचेरे भाई बने हैं, वह रणबीर को खा जाते हैं। अब जैसा नाम है, वैसा ही इस मूवी में देखने को मिला है। बहुत ही बेरहमी के साथ लोगों की हत्या की जाती है। इतना ही नहीं, जिस तरह से रणबीर बाद में बॉबी का गला काटते हैं, वो आप देखने से पहले अपनी आंखें बंद कर लेंगे।