
bobby deol
लंबे गैप के बाद एक्टर बॉबी देओल सुपरस्टार सलमान के साथ 'रेस 3' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में आते ही वह चर्चा में आ गए हैं। यही नहीं ये फिल्म उनके डूबते कॅरियर के लिए तिनके के सहारे जैसा काम करेगी। बॉबी लगातार मीडिया से बातचीच करते नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने फिल्म और अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई खुलासे किए हैं। बॉबी ने अपने भतीजे यानी सनी देओल के बेटा करण देओल को लेकर एक बड़ा खुलासा किया।
मुझे देख भाग खड़ा होता है करण:
बॉबी ने बताया कि करण बेहद ही शर्मीला लड़का है। जब कभी भी मैं उसके सामने जाता हूं वह मुझे देख भाग खड़ा होता हैं। बॉबी देओल के बताया, ‘मैं तो कूल चाचा हूं लेकिन उसके बावजूद भी करण मुझे देख भाग जाता है। हम सब जानते है कि इस उम्र में बच्चों की सोच क्या होती है तो मैं भी बहुत ज्यादा ध्यान नहीं देता। जब मैं छोटा था तो मैं भी अपने बड़ों से दूर रहने की कोशिश करता था। हालांकि जिस तरह से भइया मुझ पर नजर रखते थे, मैं वैसा नहीं है। मैं करण को पूरी आजादी देने में भरोसा रखता हूं।’
बड़े भाई रखते थे मुझपर नजर:
बॉबी ने एक और दिल्चसप बात बताई उन्होंने कहा, 'जब मैं छोटे थे तब भइया सनी उन्हें कहीं भी अकेले नहीं बाहर नहीं जाने देते थे। वहीं मां-पापा की गैरमौजूदगी में तो उनकी मुझपर कड़ी नजर होती थी। मैं जब भी बाहर जाने की कोशिश करता था तो मुझे घर में रुकने का ही आदेश दे दिया जाता था। वो न तो खुद जाते थे और न ही मुझे पार्टी करने जाने देते थे।'
करण जल्द करने जा रहे हैं फिल्मों में एंट्री:
बता दें कि सनी के बेटे करण जल्द ही फिल्मों में नजर आने वाले हैं। वह 'पल-पल दिल के पास' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म को करण के पापा सनी ही डायरेक्ट कर रहे हैं। इससे पहले सनी ने बॉबी को फिल्म 'दिल्लगी' में डायरेक्ट किया था।
Published on:
27 May 2018 05:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
