
bobby deol talk about his intimate scene in Ashram 3
वैसे तो इस सीरीज में बाकी किरदार तो पुराने थे, लेकिन तीसरे पार्ट में ईशा गुप्ता ने बाबा के आश्रम में एंट्री ली। इस सीरीज में वह बॉबी देओल के साथ बोल्ड सीन में नजर आईं। वहीं बाबा निराला भी इनसे पीछे नहीं हैं। इनके इंटिमेट सीन्स की भी खूब तारीफ हुई, लेकिन ये इनके लिए आसान नहीं था।
जी हां ऐसा हम नहीं बल्कि एक्टर ने खुद कहा है। एक इंटरव्यू में बॉबी ने अपने इन सीन्स के बारे में बताया था। इस दौरान बॉबी ने यह भी बताया कि पहली बार जब वे इंटिमेट सीन कर रहे थे तो नर्वस हो गए थे।
एक मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि "मुझे लगता है कि यह सब जानते हैं कि हम एक्टर्स हैं और किरदार निभाते हैं। जब काम की बात आती है तो सभी एक्टर प्रोफेशनल होते हैं। वे बखूबी जानते हैं कि किरदार के लिए क्या चाहिए और यही वजह है कि वे कम्फ़र्टेबल हो जाते हैं। ये इरोटिक और इंटिमेट मोमेंट लोगों को सोचने को मजबूर करते हैं कि उनके लिए यह करना कितना आसान है।"
बॉबी आगे कहते हैं, "मुझे याद है कि जब मैंने पहला इंटिमेट सीन किया, तब मैं बेहद नर्वस था। यह पहला मौका था, जब मैं कोई इस तरह की चीज़ कर रहा था। मेरी को-एक्टर (ईशा गुप्ता) प्रोफेशनल थीं। वह किरदार को इतनी अच्छी तरह से करने में इन्वॉल्व थीं कि यह आसान बन गया। इसी वजह से लोगों ने इसका आनंद लिया। प्रकाश (झा) जी का सीन शूट करने का तरीका, टीम का काम, हर चीज़ का तालमेल सही था।"
सीरीज की सफलता को लेकर बात करते हुए एक्टर ने कहा कि "मैंने इससे पहले निगेटिव किरदार नहीं निभाया था। इसलिए थोड़ा चिंतित और घबराया हुआ था। क्योंकि आपको छवि खराब और टाइपकास्ट होने का डर रहता है। पहले मैंने सोचा कि लोग मुझे स्वीकार करेंगे या नहीं, लेकिन फिर मैं अपने करियर के ऐसे बिंदु पर आ गया हूं, जहां मैं चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं करना चाहता हूं। जब मुझे इस तरह का मौका मिला, एक दिलचस्प किरदार तो मैं इसे करना चाहता था, क्योंकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस तरह का रोल ऑफर होगा। सबसे अच्छा कॉम्प्लीमेंट मेरी मां को उनकी दोस्त की ओर से मिला था। उन्होंने कहा था कि 'आपके बेटे ने इतना निगेटिव रोल किया है, फिर भी हमें बहुत प्यारा लग रहा है।' मुझे ख़ुशी है कि लोगों ने मुझे इतना निगेटिव किरदार करने के बाद भी स्वीकार कर लिया। उम्मीद है कि मुझे और भी अलग-अलग और चैलेंजिंग रोल मिलेंगे।"
बात करें Aashram 4 की तो सीजन 4 का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इसमें बॉबी देओल खुद को भगवान बता रहे हैं। वहीं त्रिधा चौधरी की थोड़ी सी झलक गई है। इसके साथ इसमें कुछ ट्विस्ट भी नजर आ रहा है। ये ट्विस्ट ये है कि पम्मी बाबा के आश्रम में वापस आ गई हैं और बाबा के जाल में फंसी दिख रही हैं। ये उसकी कोई चाल है या वाकई वह बाबा के चुंगल में फंस गई हैं। इस बड़े सवाल के साथ आश्रम 4 का टीजर वीडियो फैंस को देखने को मिलता है।
Published on:
23 Jun 2022 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
