scriptBody Double Parvez kazi, who does action scenes for salman khan | सलमान नहीं बल्कि ये शख्स है उनकी फिल्मों का असली हीरो | Patrika News

सलमान नहीं बल्कि ये शख्स है उनकी फिल्मों का असली हीरो

locationनई दिल्लीPublished: Nov 18, 2021 11:50:11 am

Submitted by:

Satyam Singhai

सिनेमा घरों में जब एक्शन सीन को देखकर दर्शक सीटी बजाते हैं तब उनमें से कई को पता भी नहीं रहता है कि यह खतरनाक स्टंट उनके फेवरेट हीरो नहीं बल्कि उनके बॉडी डबल करते हैं। जब फिल्म का कोई खतरनाक सीन पसंद आता है तो फैन उस फिल्म के हीरो की खूब तारीफ करते हैं। जबकि खतरनाक स्टंट करने वाले बॉडी डबल ही एक्शन के असली हीरो होते हैं लेकिन उन्हें इतनी पॉपुलैरिटी नहीं मिलती।

Body Double Parvez kazi, who does action scenes for salman khan
सलमान नहीं बल्कि ये शख्स है उनकी फिल्मों का असली हीरो
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान की बात करते हैं, जिनके एक्शन सीन को उनके फैन काफी पसंद करते हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दबंग खान के खतरनाक स्टंट वे खुद नहीं बल्कि उनके बॉडी डबल करते हैं। पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई रिलीज हुई थी, जिसमें सुपरस्टार सलमान के जबरदस्त एक्शन पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं लेकिन ये सीन भाई जान ने नहीं किसी और ने किया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.