
Bollywood Actors Intimate Scenes
नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्में अपने एक्शन के साथ साथ बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। और यही बोल्डनेस का तड़का फिल्म को बड़ी रफ्तार देने का काम करता है। दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए एक्ट्रेसेस को कई बोल्ड सीन्स भी देने होते हैं। मगर कई बार रोमांटिक सीन्स शूट करने के दौरान उन पर एक्टर हावी हो जाते हैं और कई बार इतने पर्सनल हो जाते हैं कि वो सीन के बारे में भी भूल जाते हैं। आज हम आपको ऐसे ही सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो रोमांटिक सीन शूट करते समय बहक गए थे।
दलीप ताहिल और जयाप्रदा
गुजरे जमाने के मशहूर एक्टर दलीप ताहिल ने जयाप्रदा के साथ काफी गंदी हरकत कर डाली थी जो काफी लंबे समय तक सुर्खियों में बनी रही। दरअसल एक फिल्म के लिए एक्टर दलीप ताहिल और जयाप्रदा को इंटीमेट सीन शूट करना था। सीन करते समय दलीप इतना ज्यादा बेकाबू हो गए कि उन्होंने जयाप्रदा को कसकर पकड़ लिया। जया ने खुद को छुड़ाने का प्रयास किया मगर कामयाब न होने पर उन्होंने दलीप को जोरदार थप्पड़ मार दिया था।
माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना
फिल्म "दयावान" में माधुरी दीक्षित और विनोद खन्ना के बीच एक रोमांटिक सीन शूट होना था। उस दौरान वे एक-दूसरे में इतना ज्यादा खो गए थे कि उन्हें बार बार डायेक्टर सीन कट करने की आवाज देता रहा लेकिन इसके बाद भी विनोदखन्ना अपने को रोक नही पा रहे थे। हालांकि आज भी माधुरी को अपने उस किसिंग सीन को लेकर पछतावा है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नानडीस
एक मूवी फिल्म जेंटलमैन की शू'टिं'ग के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नानडीस को किसिंग सीन शूट करना था। इस दौरान सिद्धार्थ सीन में ऐसा खो गए कि उन्हें डायरेक्टर का कट बोलना सुनाई ही नहीं दिया।
रणबीर कपूर और एवलिन शर्मा
बॉलीवुड के डैशिंग हीरो रणबीर कपूर भी एक सीन की शूटिंग के दौरान बहक गए थे। उन्हें मूवी की एक्ट्रेस एवलिन शर्मा की थाईस पर हाथ रखना था। सीन करते समय रणबीर एक्ट्रेस की जांघों पर बार-बार हाथ रख रहे थे। इस दौरान उन्होंने डायरेक्टर का कट भी सुनाई नहीं दिया।
रंजीत और माधुरी दीक्षित
90 के दशक की एक फ़िल्म में रंजीत विलेन का किरदार निभा रहे थे। मूवी के एक सीन में रंजीत को माधुरी दीक्षित के साथ जबरदस्ती करनी थी। सीन शूट करते समय रंजीत इतना ज्यादा खो गए कि वो अपनी हद भूल गए थे। इस दौरान माधुरी सच में बहुत डर गई थीं।
Updated on:
29 Jun 2021 12:09 pm
Published on:
29 Jun 2021 12:07 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
