scriptVinod Khanna became uncontrollable while doing the kissing scene | Madhuri Dixit को Kiss करते वक्त बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना, कर दी थी सारी हदें पार | Patrika News

Madhuri Dixit को Kiss करते वक्त बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना, कर दी थी सारी हदें पार

locationनई दिल्लीPublished: Jun 28, 2021 01:50:17 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बार फिल्म अभिनेता इंटीमेट सीन देते- देते अपने रोल में इतने डूब जाते थे कि वो उस दौरान खुद बेकाबू हो जाते हैं।

Vinod Khanna became uncontrollable while doing the kissing scene
Vinod Khanna became uncontrollable while doing the kissing scene

नई दिल्ली | बॉलीवुड इंडस्ट्री में इंटीमेट और किसिंग सीन देना अब आम बात हो गई है। और ये सीन ना होने के कारण फिल्में भी अधूरी सी लगती है। लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब फिल्मों में ये बहुत बड़ी बात हुआ करती थी। जो भी एक्टर या एक्ट्रेस इस सीन को देते थे वो खूब सुर्खियां बंटोरते थे। हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ है कि इंटीमेट सीन को देते- देते फिल्म अभिनेता अपने रोल में इतने डूब जाते थे कि वो उस दौरान बेकाबू हो जाते थे। ऐसा ही एक वाक्या विनोद खन्ना (Vinod Khanna) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के साथ फिल्म दयावान की शूटिंग करते वक्त हुआ था।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.