
Roshan Taneja
फिल्म इंडस्ट्री से बुरी खबर सामने आ रही है। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों को एक्टिंग सिखाने वाले एक्टिंग गुरू Roshan Taneja का निधन हो गया है। रोशन का निधन 87 साल ( Roshan Taneja passes away ) की उम्र में हुआ है। रोशन तनेजा विद्यालय ऑफ एक्टिंग के लिए उन्हें जाना जाता था। आईएएनएस की मानें, तो उनके परिवार ने निधन की खबर की पुष्टि कर दी है। बॉलीवुड की कई हस्तियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
रोशन तनेजा ने शबाना आजमी, नसीरुद्दीन शाह, जया बच्चन, अनिल कपूर और शत्रुघ्न सिन्हा जैसे सितारों को एक्टिंग के गुर सिखाए थे। सितारों को एक्टिंग के गुर सिखाने की वजह से ही उन्हें एक्टिंग गुरू के नाम से जाना जाता था।
आपको बता दें कि रोशन तनेजा ने मंबई में एक एक्टिंग स्कूल की स्थपना की थी। इस स्कूल में वह अभिनय, निर्देशन और फिल्म निर्माण की बारीकियां सिखाते थे। रोशन तनेजा के निधन पर शोक जताते हुए शबाना आजमी ने लिखा- 'पिछली रात मुझे दुखद सूचना मिली कि रोशन तनेजा नहीं रहे।'
वहीं एक्टर राकेश बेदी ने लिखा- 'मेरे लिए बुरा दिन, मेरे गुरूजी रोशन तनेजा नहीं रहे। मैं अपना पूरा कॅरियर उन्हें समर्पित करता हूं। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।'
Published on:
11 May 2019 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
