26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉलीवुड अभिनेता के हमशक्ल ने बयां की दर्दभरी कहानी, 3200 रुपये में कैसे चलाए परिवार का खर्च

अभिनेता अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) के हमशक्ल आरिफ खान ( Arif Khan ) सोशल मीडिया बने चर्चा का विषय लॉकडाउन के बीच घर चलाने के लिए नहीं पैसे

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Apr 14, 2020

अनिल कपूर के हमशक्ल के पास है मात्र 3200 रुपये, कैसे चलाए खर्च?

अनिल कपूर के हमशक्ल के पास है मात्र 3200 रुपये, कैसे चलाए खर्च?

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया। जब लॉकडाउन घोषित किया गया है। इसका सबसे ज्यादा असर दिहाड़ी मजदूरों और उन लोगों पर पड़ा है जिन्हें दिन के काम के हिसाब से पैसे मिलते थे। पैसे ना होने से वो ठीक ढंग से ना खा पा रहे हैं और ना ही अपने परिवार का पेट भर पा रहे हैं। बॉलीवुड के कई सेलेब्स आगे आकर लोगों की मदद कर रहें हैं। लेकिन इसी बीच एक वायरल हो रही वीडियो ने सबका ध्यान खींच लिया है।

दरअसल,अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) के हमशक्ल आरीफ खान ( Arif Khan ) इन लॉकडाउन के चलते तंगी से गुज़र रह हैं। उनके पास एक रुपये नहीं है। जिससे वो अपना घर चला सके। चिंता की बात ये भी है उनकी एक बड़ी जॉइंट फैमिली भी। वहीं उनके दो भाइयों की मौत के बाद वहीं अपने घर को संभालते हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बतया कि उनके पास मात्र 3200 रुपए बचे हैं। अब इन्हीं पैसो में मुझे अपने घर का खर्चा तलना है। ऐसा पहली बार हुआ है जब मैं ऐसा समय देख रहा हूं। इससे पहले मैं हमेशा ठीकठाक कमा लिया करता था। अब लॉकडाउन खत्म होने में कुछ महीने बाकी हैं। ऐसे में मेरे पास ज्यादा पैसे नहीं है।

ऐसे में आरिफ को पूरा भरोसा है कि Federation Of Western India Cine Employees उनकी मदद करने के लिए जरूर आगे आएगी। इस वक्त इस संस्था से जुड़ कर एक्टर सलमान खान ( Salman Khan ) भी 25 हज़ार मजदूरों की मदद कर रहे हैं। आरिफ अनिल कपूर के साथ-साथ कई और बड़े अभिनेताओं के डबल बॉडी कर कई एक्शन कर चुके हैं।