scriptफेमस एक्टर गोविंदा को लगी गोली, ICU में एडमिट | Bollywood actor Govinda got shot by his own licence revalver injured actor admitted in ICU | Patrika News
बॉलीवुड

फेमस एक्टर गोविंदा को लगी गोली, ICU में एडमिट

Actor Govinda Bullet injury: एक्टर गोविंदा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। उन्हें गोली लगी है।

मुंबईOct 01, 2024 / 11:41 am

Priyanka Dagar

Bollywood actor Govinda got shot

Bollywood actor Govinda got shot

Actor Govinda News: बॉलीवुड के सुपरस्टार गोविंदा को लेकर दुखद खबर आ रही है। उन्हें गोली लगी है। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में लेकर जाया गया है। वह इस समय ICU में एडमिट हैं। जैसे ही ये खबर आई सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। खबर है कि ये घटना सुबह 4.30 बजे हुई है। 

गोविंदा को लगी पैर में गोली (Actor Govinda Bullet injury)

खबर है कि गोविंदा को गोली उनके पैर में लगी है। गोविंदा अपने जुहू के घर से एयरपोर्ट जाने के लिए तैयार हो रहे थे और फिर वह अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ करने लगे। अचानक बंदूक साफ करते-करते गोली चल गई और उनके पैर में लग गई। वह बुरी तरह से जख्मी हो गए। अब एक्टर CRITI केयर अस्पताल में भर्ती हैं। वहीं उनका इलाज चल रहा है। जिस वक्त ये हादसा हुआ, गोविंदा घर पर अकेले थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोविंदा ने पास में ही रह रहे अपने रिश्तेदारों को कॉल किया और उन्होंने मौके पर पहुंचकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। 
गोविदां के लिए उनके फैंस दुआ मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर गोविंदा को लेकर हर कोई काफी परेशान हो रहा है। उनके फैंस जानना चाहते हैं कि अब गोविंदा की हालत कैसी है। वहीं, अभी तक गोविंदा को लेकर हॉस्पिटल या परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / फेमस एक्टर गोविंदा को लगी गोली, ICU में एडमिट

ट्रेंडिंग वीडियो