Bollywood Actor Saif Ali Khan Celebrate His 50th Birthday
नई दिल्ली। बॉलीवुड के नवाब यानी कि सैफ अली खान ( Saif Ali Khan 50th Birthday ) आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। बता दें सैफ अली खान पटौदी खान के 10वें नवाब हैं। वैसे तो हर बार सैफ के जन्मदिन पर बड़ी रौनक देखने को मिलती है। बीते साल सैफ ने लंदन में अपना जन्मदिन करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) और बेटे तैमूर ( Taimur Ali Khan ) संग मानया था, लेकिन इस बार कोरोनावायरस ( Coronavirus Effect Saif's birthday party ) का असर उनके जन्मदिन पर भी पड़ता दिखाई देगा। इस बार सैफ अपने परिवार संग ही अपना बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। वैसे सैफ और अमृता की लव स्टोरी ( Saif Amrita Love Story ) के बाद करीना संग उनकी लव स्टोरी के काफी चर्चें रहे हैं। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि सैफ भी कई लड़कियों संग रिलेशनशिप में रह चुके हैं।
अमृता सिंह
बॉलीवुड में एंट्री लेने के बाद सैफ का दिल अमृता सिंह ( Amirta Singh ) पर आ गया। वह जानते थे कि वह उनसे करीबन 12 साल बड़ी हैं, लेकिन बावजूद इसके उन्होंने चुपके से अमृता ( Saif Was secretly married to amrita ) से शादी कर ली। खबर के सामने आते ही है लोग हैरान हो गए। लेकिन कुछ समय बाद ही अमृता और सैफ के बीच लड़ाई- झगड़े होने शुरू हो गए। जिसके बाद उन्होंने अलग होने का फैसला कर लिया। दोनों के दो बच्चें भी हैं। सारा अली खान ( Sara Ali Khan ) और इब्रिहाम अली खान ( Ibrahim Ali khan )।
इटली मॉडल रोजा
ऐसा कहा जाता है कि अमृता संग रिश्ता खत्म होने के बाद सैफ अली खान काफी परेशान रहने लगे थे। उनका खुद पर से विश्वास उठता जा रहा था। इस बीच उनकी जिंदगी में रोजा ( Rosa Saif's girlfriends) नाम की लड़की ने एंट्री ली। वह इटली की एक मॉडल थीं। सैफ को रोजा संग वक्त बिताना अच्छा लगता था। दोनों ही एक-दूसरे को लेकर काफी सीरियस हो गए थे। रोजा और सैफ दो सालों तक साथ में रहे। फिर 2007 में दोनों के अलग होने की खबरें सामने आने लगी। रोजा संग सैफ के शादीशुदा और दो बच्चें होने का कारण बताया जाता है।
करीना कपूर खान
रोजा के साथ ब्रेकअप होने के बाद सैफ अली खान फिर अकेले हो गए थे। ऐसे में फिल्म 'टशन' ( Tasan ) के सेट पर उनकी मुलाकात करीना कपूर खान ( Kareena Kapoor Khan ) संग हुई। करीना भी शहीद कपूर ( Kareena Breakup with Shahid Kapoor ) संग अपने रिलेशन की वजह से खूब सुर्खियों में थी। सेट पर शूटिंग के दौरान सैफ और करीना के बीच करीबियां काफी बढ़ गई। 2007 में दोनों एक-दूसरे को डेट ( Saif Kareena Date ) करने लगे और आखिर में 2012 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। आज करीना और सैफ एक बच्चे के माता-पिता बन चुके हैं और जल्द ही एक और गुड न्यूज़ देने वाले हैं। दोनों ही अपनी निजी जिंदगी में काफी खुश हैं।
Published on:
16 Aug 2020 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
