
सुपरस्टार सलमान खान और सूरज बड़जात्या की जोड़ी एक बार फिर से धमाल मचाने वाली है। इन दोनों की जोड़ी ने पर्दे पर पहले भी धमाल मचाया है। 2015 में ‘प्रेम रतन धन पायो’ के बाद आठ साल के बाद, दोनों ने अपने पांचवें प्रोजेक्ट पर काम करेंगे। सूरज बड़जात्या ने बताया कि उनका ये प्रोजेक्ट काफी बड़ा होने वाला है। लोगों को उनके आने वाले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सूरज बड़जात्या सलमान खान की जोड़ी मचाएगी धमाल
डॉयरेक्टर सूरज बड़जात्या और एक्टर सलमान खान ने मिलकर ‘ मैंने प्यार किया ,‘हम साथ- साथ हैं‘, ‘प्रेम रतन धन पायो' जैसी कई सफल फिल्में बनाई हैं । सलमान खान पिछले साल 2023 में फिल्म टाइगर 3 में नजर आए थे और लोगों ने इसे अच्छा रिस्पॉन्स दिया है।दोनों ने साथ में कई ब्लॉकबसटर फिल्में दी हैं और लोगों को उम्मीद है कि आने वाली फिल्म भी पर्दे पर धमाल मचाएगी। लंबे समय के बाद सलमान खान और सूरज बड़जात्या के इस सहयोग ने वाकई लोगों को एक्साइट कर दिया है। ऐसे में अब हर किसी को इसका इंतजार रहेगा क्योंकि पिछले कुछ सालों में उन्होंने जिस तरह की ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं।
फैंस हुए एक्साइटेड
सूरज बड़जात्या और सलमान खान एक बड़े पैमाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और उससे उन्हें काफी उम्मीदें है।बता दें, लंबे समय के बाद सलमान खान और सूरज बड़जात्या के इस सहयोग ने वाकई लोगों को एक्साइटेड कर दिया है। ऐसे में अब हर किसी को सलमान खान और सूरज बड़जात्या की फिल्म का इंतजार रहेगा।
Published on:
11 Feb 2024 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
