26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव लड़ने की खबरों पर सलमान का ये बड़ा बयान आया सामने, पीएम मोदी को ट्वीट कर कही ये बात

Salman Khan ने इस गुरुवार को ट्वीट कर एक बड़ा ऐलान किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Mar 22, 2019

चुनाव लड़ने की खबरों पर सलमान का ये बड़ा बयान आया सामने, पीएम मोदी को ट्वीट कर कही ये बात

चुनाव लड़ने की खबरों पर सलमान का ये बड़ा बयान आया सामने, पीएम मोदी को ट्वीट कर कही ये बात

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सुपरस्टार Salman Khan को लेकर खबरें थी की वह चुनाव लड़ने वाले हैं। लेकिन हाल में सलमान ने इन सभी खबरों पर विराम लगा दिया है। सलमान खान ने इस गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'ना चुनाव लड़ूंगा और ना किसी पार्टी का प्रचार करूंगा।'

उनकी इन बातों से इतना तो साफ है की सलमान राजनीति से कोसों दूर रहना चाहते हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटरों को प्रेरित करने के लिए हाल में सलमान खान और आमिर खान को टैग करते हुए ट्वीट किया था।

उन्होंने लिखा था कि वोटिंग सिर्फ अधिकार नहीं है बल्कि कर्तव्य भी है। ये वक्त देश के युवाओं को अपने अंदाज में वोट करने के लिए प्रेरित करने का है, जिससे हम अपने लोकतंत्र और देश को मजबूत कर सकें।

सलमान खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ट्वीट का होली के दिन जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'हम लोकतंत्र में रहते हैं, वोट डालना हर भारतीय का कर्तव्य है। मैं हर वोटर से कहूंगा कि अपने अधिकार का इस्तेमाल करें।'