
sanjay dutt slapped govinda
नई दिल्ली। बॉलीवुड में संजय दत्त ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। जिसके चलते उन्होनें अपनी एक खास जगह बनाई है, लेकिन इसके बाद भी संजय दत्त अपनी फिल्में से कम विवादों से ज्यादा चर्चा में बने रहे हैं। उनके किस्से ना केवल बाहर देखने को मिले हैं बल्कि फिल्मों के सेट पर भी उनके गुस्से का शिकार बड़े एक्टर हो चुके हैं, जिनमें पहला नाम स्टार गोविंदा (Govinda) का भी आता है। गोविंदा ने 90 के दशक में एक से बढ़कर एक फ़िल्में देकर अपनी खास पहचान बनाई है। जिनमें से उनकी फिल्म शोला और शबनम, स्वर्ग, हीरो नंबर 1, कुली नंबर 1, साजन चले ससुराल, दीवाना मस्ताना, राजा बाबू जैसी कई फिल्में सुरहिट हुई हैं। पर गोविंदा का नाम भी विवादों में काफी उछला है।
ऐसा लगता है जैसे गोविंदा का अफवाहों के साथ चोली-दामन का साथ रहा है, उनके विषय में यह भी कहा जाता है कि फिल्म 'आंदोलन' की शूटिंग के दौरान संजय दत्त के साथ विवाद इतना बढ़ा कि हाथापाई तक की नौबत आ गई, कहते हैं कि संजय दत्त ने तो गोविंदा को थप्पड़ तक जड़ दिया था। मीडिया में खबर यह आई कि गोविंदा ने संजय दत्त को उकसाया था जिससे संजय दत्त अनकंट्रोल हो गए और गोविंन्दा को उन्होंने थप्पड़ जड़ दिया। लेकिन गोविंदा ने इन अफवाहों को सिरे से खारिज कर दिया था। अपनी सफाई में गोविंदा ने कहा था कि ‘दरअसल लंबे समय बाद मैंने 'शोला और शबनम' जैसी हिट फिल्म दी, इसी लिए लोग मेरी कामयाबी से जलकर ऐसी उल-जुलूल खबरें फैला रहे हैं। फिल्म मेकर्स मुझे साइन करने के लिए लाइन लगाकर खड़े हुए हैं।
ये बात कुछ लोगों को हजम नहीं हो रही है और मेरे बारे में अनप्रोफेशनल होने की गलत अफवाहें उड़ा रहे हैं। मुझे संजय दत्त से क्या दिक्कत हो सकती है?’ गोविंदा ने कहा कि ‘हमने कई फिल्में साथ की हैं फिल्म 'आंदोलन' के बाद 'दो कैदी' में भी साथ-साथ शूटिंग की, फिर हमारे संबंध कैसे खराब हो सकते हैं?’
गोविंदा ने कहा कि ‘पहलेभी जब धर्मेंद्र जी के साथ जब मैने फिल्म की थी तब भी यह बात उठी थी कि धर्मेंद्र जी मुझे चांटा मारा था, लेकिन यह भी कोरी बकवास थी जो सरासर गलत है।‘ गोविंदा के गुस्से की हमेंशा चर्चा होती है और सुर्खियां भी बनती है, विदित हो कि फिल्म 'मनी है तो हनी है' के प्रमोशन के दौरान एक पत्रकार पर हाथ उठा दिया था।
Updated on:
23 Aug 2021 12:27 pm
Published on:
23 Aug 2021 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
