
Tiger Shroff's singing
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ(Tiger Shroff') फिल्मों में अपने खास एक्शन और स्टंट के लिए जाने जाते है। अपनी फिल्मों में वो रियल स्टंट देकर ऐसी धूम मचा जाते है कि दर्शक उनकी हर फिल्में देखना काफी पसंद करता हैं। इन दिनों लॉकडाउन की वजह से टाइगर अपने घर पर रह रहे हैं। और समय समय पर इंस्टाग्राम के द्वारा पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अभी हाल ही में उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें उनके चेहरे पर दाढ़ी व मसल्स के साथ एक नया अंदाज भी देखने को मिल रहा है। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "मुझे लगता है कि इस क्वारंटीन हालत में मैं पीछे की ओर बढ़ रहा हूं..#बैडहेयर/बियरडेज।"
View this post on InstagramI think im evolving backwards this quarantine...#baddhair/bearddays @rajendradhole
A post shared by Tiger Shroff (@tigerjackieshroff) on
इससे अलावा टाइगर ने एक और वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी अवाज का जादू बिखेरते नजर आ रहे हैं। उन्होनें वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' के गीत 'ठहर जा' के गाना गाते हुए का वीडियो अपने अकांउट पर शेयर किया है।
इतना ही नही इस एक्टर ने अभी हाल ही में कोरोना वायरस से फैल रही महामारी को ध्यान में रखते हुए 'आई फॉर इंडिया' कॉन्सर्ट में हिस्सा लिया था जिसके जरिए इस आपदा की घड़ी में धन जुटाकर बेसाहारा लोगों की मदद की जा सके। इस कॉन्सर्ट में सबसे हैरान कर देने वाली बात यह थी कि इस परफॉर्मेंस में एक्शन स्टार टाइगर श्रॉफ ने अपनी आवाज दी थी।
इस कॉन्सर्ट के जरिए अभिनेता टाइगर ने अपनी गायकी का हुनर दिखाया था जहां प्रशंसको को इनके नए टैलेंट का पता भी चला, अपने इस खास टैलेंट से दर्शकों को हैरान कर दिया। टाइगर ने एक नहीं बल्कि दो गाने गाए हैं।
उनका पहला गाना फिल्म 'अक्टूबर' का 'ठहर जा'और दूसरा 70 से 80 के दशक का क्लासिक गीत 'रूप तेरा मस्ताना' रहा है। जब वो ये गाना गा रहे थे तो उस दौरान टाइगर ने आखों पर चश्में के पर्दा डाल लिया था जिससे वो बिना हिचक के गाने गा सकें।
बता दे कि टाइगर आखिरी बार निर्देशित फिल्म 'बागी 3' में नजर आए थे। बागी फ्रेंचाइजी की इस तीसरी फिल्म की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर दमदार हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते इसमें रुकावट आ गई।
Updated on:
07 May 2020 12:32 pm
Published on:
07 May 2020 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
