scriptएक्टर वरूण धवन के रिश्तेदार को हुआ कोरोनावायरस,फैंस से कहा-‘जानलेवा है बीमारी खुद का रखें ध्यान’ | Bollywood Actor Varun Dhawan Relative Gets Coronavirus Positive | Patrika News

एक्टर वरूण धवन के रिश्तेदार को हुआ कोरोनावायरस,फैंस से कहा-‘जानलेवा है बीमारी खुद का रखें ध्यान’

locationनई दिल्लीPublished: Apr 12, 2020 04:11:45 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

वरूण धवन ( Varun Dhawan ) के करीबी रिश्तेदार को हुआ कोरोनावायरस ( Coronavirus )
फैंस को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की दी सख्त हिदायत
जोया मोरानी ( Zoa Morani ) संग लाइव चैट पर की खास बातचीत

वरूण धवन के रिश्तेदार को हुआ कोरोनावायरस

वरूण धवन के रिश्तेदार को हुआ कोरोनावायरस

नई दिल्ली। चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोनावायरस ( Coronavirus ) आज विश्व की सबसे बड़ी चिंता बन चुका है। बड़े-बड़े देशों ने इस महामारी के आगे अपने घुटने टेक दिए हैं। संक्रमण से मरने वालों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। इस बीमीर की खास बात ये है कि ये जात-पात, अमीर-गरीब ना देखते हुए किसी भी इंसान को हो रही है। फिर चाहे वो कितनी बड़ी हस्ती ही क्यों ना हो। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन ( Varun Dhawan ) के परिवार से भी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

View this post on Instagram

Music 🎧 on Worries off #haveagreatday

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

दरअसल,लाइव चैट के माध्यम से वरूण ने बताया कि ‘उनके बेहद करीबी रिश्तेदार को कोरोनावायरस हो गया है। उन्होंने बताया कि वो अमेरिका में रहते हैं। कोरोना की जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिसके चलते उनका पूरा परिवार काफी पेरशान है।’ वरूण ने अपने सभी फैंस से अपील करते हुए कहा है कि इस ‘बीमारी को मज़ाक में ना लें। जिसको हो रही है वही असल में इसका दर्द समझ सकता है। ये बीमारी एक जानलेवा बीमारी है। अपने घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें। वरूण ने बीमारी का इलाज ना होने पर भी चिंता व्यक्त की है।’

बता दें बीते दिन वरूण ने अपनी दोस्त जोया मोरानी ( zoa morani ) जो कि एक एक्ट्रेस भी हैं। उनके साथ लाइव चैट पर खास बातचीत की। जोया ने लोगों को कोरोनावायरस के लक्षण के बारें में बताते हुए कहा कि ‘पहले उन्हें हल्का बुखार हुआ फिर खांसी लेकिन जब उन्होंने जांच कराई तो वो कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी।’ बता दें उनकी बहन शजा मोरानी ( Shaza Morani ) और पिता करीम मोरानी ( Karim Morani ) भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। लेकिन मोरानी परिवार के लिए राहत की बात ये है कि शजा मोरानी एक हफ्ते में ही ठीक होकर घर चली गई है। इस बात से सभी बेहद खुश हैं। जोया के साथ-साथ उनके पिता भी पहले से काफी बेहतर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक दोनों ही जल्द ठीक होकर घर जा सकेंगे।

 

 

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो