scriptट्विटर पर फोटो शेयर कर जीशान अय्यूब ने दिया अपनी नागरिकता का असली सबूत | Bollywood actor Zeeshan Ayyub Cast His Vote In Delhi Assembly Election | Patrika News

ट्विटर पर फोटो शेयर कर जीशान अय्यूब ने दिया अपनी नागरिकता का असली सबूत

Published: Feb 09, 2020 10:20:50 am

Submitted by:

Vivhav Shukla

Zeeshan Ayyub ने दिल्ली चुनाव में दिया वोट (Delhi Assembly Election)

zeeshan_ayyub_tweet_on_jamia_firing_delhi.jpg
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) में बॉलीवुड एक्टर जीशान अय्यूब ने वोट दिया है। उन्होंने इस दौरान की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर साझा की है। तस्वीर पोस्ट करते हुए जीशान (Zeeshan Ayyub) ने लिखा, मेरी नागरिकता का असली सबूत!
टाइगर श्रॉफ की ‘बाघी 3’ का ट्रेलर देख दिशा पाटनी का आया रिऐक्शन, कहा- मुझे गर्व है तुमपे

https://twitter.com/Mdzeeshanayyub/status/1226088365096931334?ref_src=twsrc%5Etfw
वहीं एक्ट्रेस तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) ने भी वोट देकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।तापसी ने अपने पूरे परिवार के साथ वोट डाला। तापसी ने ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- पन्नू परिवार ने वोट डाल दिया है। क्या आपने भी वोट डाला?
एक शॉट के लिए तापसी पन्नू को खाने पड़े थे 7 चांटे, हो गया था बुरा हाल

https://twitter.com/hashtag/VoteDelhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
इनके एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhasker) ने पोलिंग बूथ से अपना फोटो साझा किया है। स्वरा ने फोटो साझा करते हुए लिखा ‘मेरा वोट देने का काम पूरा हो गया है, क्या आपने वोट किया?
सारा अली खान का वजन था 96 किलो, जानिए कैसे घटाया वजन

https://twitter.com/hashtag/Delhi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें बीते दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के लिए मतदान हुए थे। 70 विधानसभा सीटों के 672 उम्मीदवारों को जनता ने अपना वोट दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो