
बॉलीवुड में फेमस होकर ऐश और आराम की जिंदगी जीना इतना आसान भी नहीं है, जितना हम सोचते हैं। मायानगरी जितनी चकाचौंध से भरी है, यहां हर पल जान को भी खतरा बना रहता है। सेलिब्रिटीयों को उनके फैंस ही कई बार परेशानी का सबब बन जाते हैं। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनिया की जानी-मानी हस्तियों को भी कई बार जान गवाने की धमकियां मिल चुकी हैं। मुकेश अंबानी को भी एंटीलिया केस से हाल ही में गुजरना पड़ा। आइए हम आपको ऐसे ही कुछ सेलिब्रिटीओं के बारे में बताते हैं, जिन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी।
शाहरुख खान
बॉलीवुड में अपनी मेहनत के बलबूते पर नाम कमाने वाले शाहरुख खान को किंग खान के नाम से भी जाना जाता है। किंग खान का रुतबा आज भी इंडस्ट्री में कायम है। शाहरुख के फैंस ने कभी उनके घर में घुसकर उन्हें परेशानी में डाला तो, कभी वे अपने बयानों की वजह से ट्रोल हुए। गैंगस्टर छोटा राजन के साथ ही रवि पुजारी ने शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी दी थी। दरअसल, हैप्पी न्यू ईयर के सेट पर एक नोट मिला जिसमें लिखा था, "अगला निशाना शाहरुख होंगे". कथित तौर पर यह गैंगस्टर राजन ने भेजा गया था।
आमिर खान
बॉलीवुड में मशहूर और फिट आमिर खान को सत्यमेव जयते के पहले सीजन में जान से मारने की धमकी मिली थी। सुरक्षा के लिहाज से आमिर ने बुलेट प्रूफ कार भी खरीदी थी। बता दें कि आमिर खान पार्टियों और किसी भी अन्य फंक्शन में कम ही जाते हैं।
सलमान खान
युवाओं के दिल पर राज करने वाले सलमान खान के दीवाने भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। जोधपुर काला हिरण मामले में सलमान को जान से मारने की धमकी मिली थी। पंजाब यूनिवर्सिटी छात्र संघ के नाम से फेसबुक पर धमकी भरा पोस्ट जारी किया गया। इस पोस्ट में लिखा था कि सलमान सोचते हैं कि वे कानून से ऊपर हैं, लेकिन बिश्नोई समुदाय और सुओपू पार्टी ने आप को मौत की सजा दी है।
अक्षय कुमार
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने किन्ही वजहों के चलते घर की बाई को हटा दिया था। इसके बाद गैंगस्टर रवि पुजारी ने उन्हें भाई को हटाने पर जान से मारने की धमकी दी थी। पुलिस ने मामले की काफी छानबीन की लेकिन वह शख्स हाथ नहीं लगा और केस बंद हो गया।
वरुण धवन
मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे वरुण धवन को एक फैन ने उनकी गर्लफ्रेंड को मारने की धमकी दी थी। दरअसल वरुण धवन अपनी फिल्म कलंक के प्रमोशन में व्यस्त थे तभी एक फैन ने उनसे मिलने के लिए गार्ड से रिक्वेस्ट की। गॉड्स के मना करने पर वह घर के बाहर चिल्लाने लगी और वरुण की गर्लफ्रेंड को मारने की धमकी दे डाली, गार्ड्स ने पुलिस को फोन करके शिकायत दर्ज कराई।
इसके अलावा कई अन्य सेलिब्रिटी भी जैसे कि महेश भट्ट, सोनू निगम के अलावा और भी कई सेलिब्रिटी हुए हैं जिन्हें इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं।
Published on:
20 Aug 2021 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
