8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैमरे में कैद हुई इन एक्ट्रेसेस के लव बाइटस, तस्वीरों में देखने को मिली प्यार की निशानी

कई बार बॉलीवुड स्टार्स जल्दबाजी में ऐसे घर से निकल जाते है कि साथ में प्यार की निशानी को भी साथ लिए चले आते है और मीडिया कि निगाहों से फिर बच नही पाते। ऐसे कुछ एक्ट्रेसेस की फोटोज सामने आई हैं, जिनकी बॉडी पर ऐसे मार्क्स दिखाई दे रहे हैं जैसे कि लव बाइट यानी कि 'प्यार की निशानी'।

3 min read
Google source verification
Bollywood actress caught with love bites

Bollywood actress caught with love bites

नई दिल्ली। बॉलीवुड में हर स्टार्स पर मीडिया की नजर पूरे टाइम बनी रहती है। इसलिए जिस दौरान स्टार्स घर से बाहर निकलते है तो पूरा तरह से सतर्कता भी बरतते है कि कही कुछ गलत ना हो जाए लेकिन इसी दौरान कभी कभी वो जल्दबाजी में अपने बॉडी में लगे मार्क्स को साफ करना भूल जाते है जिस पर मीडिया के कैमरों में कैद हो जाती है। बॉलीवुड सेलेब्स की कई तस्वीरें ऐसी भी आई हैं जिनमें अनचाही चीजें नजर आ जाती हैं। आपको कुछ ऐसे ही फोटोज के बारे में बता रहे हैं, जिनमें सेलेब्स के कथित लव बाइट्स नजर आए।

करीना कपूर खान

सबसे पहले नाम आता है करीना कपूर जिनकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुईं थीं। जिसमें एक्ट्रेस ने बैकलैस ड्रेस पहनी हुई थी। फैंस को एक्ट्रेस की ड्रेस से उतना लगाव नही था जितना उनके बैक पर लव बाइट जैसे मार्क से था। रिपोर्ट्स के अनुसार उन दिनों करीना, सैफ को डेट कर रहीं थीं। उसी दिन सैफ के बॉडी पर भी ऐसा ही कुछ मार्क दिखाया दिया था।

कैटरीना कैफ

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की ये फोटो भी खूब वायरल रही है। वैसे तो कैटरीना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बेहद सजग रहती हैं और इस बारे में चर्चा नहीं करती। इस फोटो में उनकी गर्दन पर लव बाइट जैसा मार्क कुछ और ही कहानी कह रहा है।

यह भी पढ़ें :- बॉलीवुड के ये स्टार्स फिल्मों से ही नहीं, विज्ञापनों से भी करते है करोड़ों की कमाई, जानिए कौन है टॉप पर

मलाइका अरोड़ा

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की भी एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई थी,जिसमें उनकी बॉडी पर लव बाइट जैसा मार्क साफ नजर आ रहा था।

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा की एक फोटो बहुत देखी गई थी और चर्चा का विषय बनी थी। इसमें एक्ट्रेस के गले के पास वैसा ही निशान देखा गया।

यह भी पढ़ें :- रणबीर कपूर को कंडोम गिफ्ट देने की बात सुन दीपिका पर भड़क गए थे ऋषि कपूर, कही थी ये बात

दीपिका पादुकोण

दीपिका अभिनेता को भी उनकी प्यार की निशानी के साथ पकड़ा गया था जब रणबीर कपूर के साथ रिश्ते में थीं, और उस दौरान वो जय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती की शूटिंग में बिजी थी । इस दौरान काम की शूटिंग से निकलने के बाद उनकी यह तस्उवीर कैमरे में कैद हो गई। लेकिन उन्होने इस छाप को छिपाने की कोशिश नहीं की, बल्कि बिना किसी हिचकिचाहट के इसे दुनिया को दिखाया।

कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत को भी ऐसे ही लव बाइट मार्क के साथ देखा गया था।

सारा आली खान

सारा अली खान के गर्दन के नीचे दिखे लव बाइट जैसे निशान को देख सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई थी। लोगों ने तरह—तरह के कयास लगाने शुरू भी कर दिए थे।