25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिल्म जगत की मशहूर अभिनेत्री गीता काक का निधन, मुंबई में ली अंतिम सांस

'शोले' फिल्म में काम कर चुकीं हैं अभिनेत्री

less than 1 minute read
Google source verification
bollywood_actress_gita_siddharth_kak_dies_in_mumbai.jpg

नई दिल्ली। भारतीय फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड (Bollywood )से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर के मुताबिक़, शोले और डिस्को डांसर सहित कई फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री गीता काक (Gita Siddharth Kak)का शनिवार को मुंबई में निधन हो गया। गीताके निधन की खबर आते ही फिल्म जगत शोक में डूब गया है। बॉलीवुड की तमाम मशहूर हस्तियाँ गीत के निधन की खबर मिलते ही शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए उनके घर पहुँची हैं।

दरअसल, 14 दिसंबर को गीता काक (Gita Siddharth Kak) का मुंबई में निधन हो गया। गीता सिद्धार्थ काक ने बॉलीवुड में 'परिचय', 'शोले', 'त्रिशूल', 'राम तेरी गंगा मैली' और 'नूरी' जैसी फिल्मों में काम किया है।गीता ने अपने करियर की शुरूआत गुलज़ार की फ़िल्म परिचय से किया था। इस फिल्म में उनके साथ जीतेन्द्र और जया बच्चन भी थे। इसके अलावा गीता ने डिस्को डांसर, नूरी, देश प्रेमी , डांस डांस, कसम पैदा करने वाले की, शौकीन, अर्थ, जैसी फिल्मों में अभिनय किया है।

बता दें गीता ने सिद्धार्थ काक (Siddharth Kak) से शादी थी । सिद्धार्थ काक टीवी शो 'सुरभि' के होस्ट और निर्माता थे। इस शो के दौरान ही दोनों की मुलाकात हुई थी। गीता इस शो की आर्ट डायरेक्टर थीं। इन दोनों की एक एख बेटी भी है, जिसका नाम अंतरा काक हैं।