25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिना मेकअप, फिल्टर के 33 साल की एक्ट्रेस की फोटो आई सामने, देखकर यकीन नहीं करेंगे आप

33 साल की एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) ने बिना मेकअप के सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट की है। जैस्मीन की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही हैं। कुछ लोगों ने जैस्मिन भसीन की सेल्फी को पसंद किया तो कुछ उन्हें ट्रोल करने लगे। बिना मेकअप, फिल्टर सेल्फी में एक्ट्रेस एकदम अलग नजर आ रही हैं। आप भी देखें तस्वीर।

less than 1 minute read
Google source verification
jasmine_bhasin.jpg

एक्ट्रेस जैस्मीन भसीन (Jasmin Bhasin) के सोशल मीडिया पर 8.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

आगामी फिल्म 'अरदास सरबत दे भले दी' की शूटिंग के लिए अभिनेत्री जैस्मीन भसीन इन दिनों पंजाब में हैं। उन्‍होंने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया पर 'नाश्ते' की एक स्वादिष्ट झलक शेयर की, जिसमें 'चाय, पिन्नी और 'अंडा पराठा' शामिल है। सोशल मीडिया पर 8.4 मिलियन फॉलोअर्स रखने वाली जैस्मीन ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक बिना मेकअप वाली सेल्फी भी शेयर की।

तस्वीर में उन्होंने पीले रंग की स्वेटशर्ट पहनी हुई है, उनके बाल खुले हुए हैं और वह कार में बैठी हैं। 'दिल से दिल तक' फेम एक्ट्रेस अपना नेचुरल ग्लो दिखा रही हैं। क्लिक को कैप्शन दिया गया, '' नो मेकअप सेल्फी, नो फिल्टर। दूसरी तस्वीर में पंजाब में जैस्मीन के नाश्ते की झलक मिलती है।

वायरल फोटो: बिना मेकअप, बिना फिल्टर की

फोटो में उनकी वैनिटी में रखा हुई चाय, पिन्नी और अंडा पराठा दिखाया गया है। इस बीच जैस्मीन 2 फरवरी को गिप्पी ग्रेवाल के साथ अपनी आगामी रिलीज 'वॉर्निंग 2' के लिए भी तैयारी कर रही है। उनकी पाइपलाइन में 'कैरी ऑन जट्टिये' भी है।

'अरदास सरबत दे भले दी' जैस्मीन की पहली फिल्म 'हनीमून' के बाद पंजाबी फिल्म उद्योग में उनकी चौथी फिल्म है। 'अरदास' सीरीज के तीसरे चैप्टर में जैस्मीन को बानी के किरदार में दिखाया जाएगा।