
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर मोदी से मुलाक़ात के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत ने पीएम से मुलाक़ात के बाद कहा, पीएम नरेंद्र मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं जो आर्ट और कल्चर की गहरी समझ रखते हैं। वे सभी तरह के कलाकार को साथ लेकर चलते हैं। कंगना कहती हैं, पहले कभी इंडस्ट्री को इतनी रिस्पेक्ट नहीं मिली है। पीएम मोदी ने ही सिनेमा की पावर को समझा है।
View this post on InstagramA post shared by Kangana Ranaut (@team_kangana_ranaut) on
बता दें, बॉलीवुड सितारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ पर दिल्ली में हुए कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। मोदी से मिलकर सभी स्टार्स काफी खुश नजर आए। वहीं, कई एक्ट्रेस ने मोदी की तारीफ भी की।
View this post on InstagramA post shared by Erk❤️rek (@ektaravikapoor) on
एकता कपूर ने कहा कि कार्यक्रम में शामिल होकर एक अलग ही अहसास हुआ है। पहली बार लग रहा है कि इंडस्ट्री के अलावा हमारे काम को हमसे भी ज्यादा कोई जानता है। पीएम ने सच में इंडस्ट्री की वैल्यू को समझा है। जैकी श्रॉफ का कहना है, मुझे इस कार्यक्रम में शामिल हो बहुत मजा आया है। श्रॉफ ने इस दौरान 'रघुपति राघव राजा राम' गाना भी गाया। सितारों का कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कहना था,अब हमें भी जागरूकता के लिए आगे आना चाहिए।
Published on:
23 Oct 2019 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
