
Actress Neena Gupta Celebrate Her Birthday
नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री नीना गुप्ता ( Neena Gupta Birthday ) आज अपना 61वां जन्मदिन मना रही हैं। नीना ने अपनी एक्टिंग से अपनी उम्र को भी छुपा दिया है। वह फिल्म इंडस्ट्री में कई दमदार रोल प्ले कर चुकी हैं। लेकिन असल जिंदगी में भी नीना का किरदार बखूबी निभाती हुईं नज़र आईं। आज उनके जन्मदिन पर उनकी बेटी मसाबा ( Neena's Daughter Masaba ) ने मां की पुरानी तस्वीरें शेयर ( Shared Throwback Photos ) की है। जिसमें उन्होंने अपनी मां की लिए बेहद ही खूबसूरत मैसेज भी लिखा है।
मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा ( Fashion Designer Masaba) ने मां नीना गुप्ता की पुरानी तस्वीरों ( Shared Neena Gupta's Throwback Photos ) को इंस्टाग्राम ( Instagram ) पर शेयर करते हुए कहा-'जन्मदिन की बधाई हो मां। मैं आपका इस बात के लिए शुक्रिया करती हूं कि आपने मुझे कभी ये नहीं सोचने दिया कि सूरज मेरी पीठ से बाहर चमकता है। यह विनम्रता की अब तक सबसे बड़ी सीख है।' मसाबा की तस्वीर को देख एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra Wished Her Neena ) ने भी नीना को बर्थडे विश करते हुए कमेंट में लिखा- 'दुनिया की बेस्ट और फेवरेट एक्ट्रेस नीना जी को जन्मदिन की बधाईयां।'
वही दूसरी तस्वीर में मसाबा ने मां के दिन पर एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर भी पोस्ट की है। इस तस्वीर में नीना बालों में गजरा और साड़ी में बेहद ही खूबसूरत नज़र आ रही हैं। वहीं मसाबा मां के बाहों में घिरी नज़र आ रही हैं। उनकी तस्वीर पर बाकी सेलेब्स भी नीना को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं।
बता दें नीना गुप्ता के पहले पति क्रिकेटर विवयन रिचर्ड्स ( Vivian Richards ) थे। नीना और विवयन की बेटी ही मसाबा ( Neena Vivian Daughter Masaba ) है। 1989 में दोनों ही अलग ही हो गए थे। जिसके बाद नीना ने मसाबा का अकेले ही रहकर लालन-पोषण किया। 2008 में उन्होंने चार्टर्ड एकाउंटेंट विवेका मेहरा ( Vivek Mehta ) संग शादी कर ली। जिसके बाद से वह अपने पति संग एक खुशहाल जिंदगी बीता रही हैं। वहीं उनकी बेटी भी मसाबा भी अपना मुकाम हासिल कर चुकी हैं।
Published on:
04 Jun 2020 07:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
